मुंबई: फिल्म प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी ने गुरुवार को अपनी फिल्म 'डी-डे' की पांचवीं सालगिरह के पूरे होने पर अगली फिल्म 'बटला हाउस' की घोषणा की. आडवाणी ने गुरुवार को ट्वीट के जरिए लिखा, "पांच साल पहले इसी दिन 'डी-डे' रिलीज हुई और अनजाने में हमने रास्ता शुरू किया जो हमारी पहचान बन गया. हमारी अगली फिल्म 'बटला हाउस' की घोषणा करने में सक्षम होना रोमांचक है- यह एक यात्रा है, जो रीतेश शाह (पटकथा लेखक) के साथ शुरू हुई और जॉन अब्राहम, भूषण कुमार, टी-सीरीज के साथ खत्म होगी."

इस फिल्म को टीएसरीज, एम्मे एंटरटेनमेंट एंड मोशन पिक्चर्स एलएलपी और जेए एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जाएगा. 'बटला हाउस' की मेकिंग के लिए भूषण कुमार और निखिल आडवाणी एक साथ आएं हैं. फिल्म का निर्देशन खुद आडवाणी कर रहे हैं जबकि फिल्म की पटकथा रीतेश शाह ने लिखी है.

करीब एक दशक पहले 19 सितंबर को दिल्ली के बटला हाउस में हुई असली मुठभेड़ पर आधारित फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर से शुरू होगी. बता दें कि फिल्म की शूटिंग दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई और नेपाल में होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- तिग्मांशु अच्छे निर्देशक ही नहीं बल्कि एक अच्छे अभिनेता भी हैं: चित्रांगदा सिंह अक्षय कुमार की मूंछ देख फैंस को याद आए चार्ली चैपलिन और जेठा लाल, देखें तस्वीर