भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. निधि झा को भोजुपुरी लुलिया भी कहा जाता है. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. निधि ने हाल ही में भोजपुरी स्टार यश कुमार संग सगाई की है और अब जल्द ही शादी करने जा रही हैं.


दरअसल, निधि फैंस के बीच खुद को लेकर क्रेज बरकरार रखने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. निधि झा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बिजी शेड्यूल के बावजूद इसके लिए वक्त निकालना नहीं भूलती हैं. निधि ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में निधि झा ब्राइडल के लुक में सेज पर घूंघट ओढे बैठी नजर आ रही हैं. वीडियो में आगे एक्ट्रेस घूंघट उठाकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं.






इस वीडियो को शेयर करते हुए निधि झा ने एक बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. एस्ट्रेस ने लिखा है-Soon to be your wife yashkumarr...निधि झा की ये अदा उनके फैन्स को दीवाना बनाने के लिए काफी हैं. वहीं निधि के फैंस भी उनके इस वीडियो को देख तारीफें करते नहीं थक रहे. यही वजह है कि निधि झा के इस वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. साथ ही यूजर्स जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. 


बुर्ज अल अरब के टॉप पर खूब नाचीं उर्वर्शी रौतेला, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो


शाहिद कपूर के गैरेज में शामिल हुई ये शानदार कार, करोड़ों में है कीमत