प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनास ने हाल ही में हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह टाइप 1 डायबिटीज की बीमारी का पता चलने से पहले लगभग कोमा में पहुंच गए थे.
‘सिगार एफिसियोनाडो’ से जोनास ने कहा कि जब वह 13 साल के थे तो इतने ज्यादा बीमार हुए कि अगर उनके माता-पिता उन्हें अस्पताल नहीं लेकर जाते तो वह कोमा में जा सकते थे.
निक जोनास ने कहा, ‘‘ मैं कोमा के काफी करीब पहुंच गया था. यह वैसा ही था कि इस स्थिति में पहुंचने से मैं सिर्फ एक दिन दूर था. अगर मैं अस्पताल नहीं पहुंचता तो...मैं अपने माता-पिता से लगातार पूछता रहा कि क्या मैं ठीक हो पाऊंगा.’’
उन्होंने बताया कि इस घटना के कुछ देर के बाद उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला. गायक ने कहा कि वह बीमारी की वजह से बेहद चिंतित हुए और यह सोचने लगे कि इस बीमारी से उनकी जिंदगी की रफ्तार रूक जाएगी. जोनास काफी डर गए थे क्योंकि यह जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाली बात थी.
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे जल्द ही यह जानकारी हो गई कि यह बीमारी ऐसी है जिसके लिए आपको सावधानी बरतनी होती है और यह नियंत्रण में रहता है.'