Cannes 2019: अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा ने इस बार कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बहुत ही ग्लैमरस अंदाज में अपना डेब्यू किया है. प्रियंका को कंपनी देने के लिए अब उनके पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनास भी कांस पहुंच गए हैं. अब प्रियंका और निक दोनों ही यहां मिलकर मस्ती कर रहे हैं.

निक जोनास और प्रियंका दोनों ही कान्स में चोपार्ड पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान इस कपल की काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

ऐसे ही एक वायरल वीडियो है जिसमें निक जोनास प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस ठीक करते दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका पार्टी में अपने फैंस और निक के साथ पोज देने में बिजी थी ऐसे में उनका ध्यान उनके ड्रेस पर नहीं था जिसे निक ने देखते ही बहुत ही शालीनता के साथ ठीक किया.

दोनों के इस खूबसूरत वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. माना जा रहा है कि अगर निक वहां मौदूज नहीं होते तो प्रियंका चोपड़ा अपनी ड्रेस के कारण ऊप्स मूमेंट का शिकार हो सकती थी जिसे निक से बहुत ही केयरिंग अंदाज में ठीक कर दिया.

ये पहली बार नहीं है जब निक यूं प्रियंका को संभालते कैमरे में कैद किए गए हैं बल्कि इससे पहले इस स्टार कपल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें निक ने प्रियंका को गिरने से बचा लिया था.

बता दें कि कान्स से प्रियंका के साथ निक ने सोशल मीडिया पर भी एक बेहद खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की है. निक के साथ साथ पीसी ने भी अपने इंस्टा निक के साथ कान्स में खूबसूरत तस्वीरों से सजा लिया है.

इस दौरान प्रियंका और निक की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही थी और दोनों ही एक दूसरे को कॉम्पलीमेंट करते दिख रहे थे. ये पर्पल ड्रेस प्रियंका की कान्स पर चौथी लुक है. इस दौरान भी उनके पति निक जोनास उनके साथ नजर आए.

प्रियंका इस दौरान पर्पल शाइनी ड्रेस में नजर आईं तो वहीं निक जोनास ब्लैक सूट में नजर आए.