नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिकन सिंगर निक जोनास के सआछथ सगाई और शादी की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. जहां प्रियंका इन खबरों पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ रही हैं वहीं निक ने सगाई की खबरों को कंफर्म कर दिया है. दरअसल, निक को देखते ही उनके एक फैंन ने उन्हें सगाई के लिए बधाई दी. इस पर निक ने बधाई को स्वीकारते हुए उनका शुक्रिया किया. निक के इस रवैये से तो साफ है कि उन्होंने सगाई की खबरों पर मुहर लग दी है.
दिलचस्प बात ये हैं कि निक ने न सिर्फ सगाई की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है बल्कि यूएस मीडिया की मानें तो बताया जा रहा है कि उन्होंने वहां मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि वह पिता बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. खैर निक के रवैये को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने के मामले में निक प्रियंका से काफी अलग हैं. Video: सगाई और शादी की खबरों के बीच प्रियंका चोपड़ा का Lip Lock इंटरनेट पर वायरलजहां प्रियंका ने एक बार भी अपनी लव लाइफ को लेकर कोई बात नहीं की हैं वहीं निक ने कई बार इंटरव्यू के दौरान भी प्रियंका के साथ अपने रिलेशन पर चुप्पी तोड़ी है. हालांकि फैंस को अभी भी इंतजार है कि प्रियंका खुद इस बात का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करें. कुछ ही दिनों पहले प्रियंका एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थी यहां वो अपनी सगाई की अंगूठी को छुपाती दिखाई दी थीं. प्रियंका इन दिनों मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म 'द स्कॉई इज पिंक' की शूटिंग कर रही हैं. जबकि निक इन दिनों यूएस में हैं.