प्रियंका चोपड़ा के पति और पॉप सिंगर निक जोनास का नया सिंगल ट्रैक हाल ही में रिलीज किया गया है. इस गाने में जोनास ब्रदर्स के साथ जोनास सिस्टर्स भी नजर आ रही हैं. शुक्रवार को रिलीज किए गए इस गाने को फैंस द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है. इस गाने के बोल हैं, What A Man Gotta Do . इस गाने में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास साथ में नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. गाने को यूट्यूब पर 24 घंटे में 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा पति निक के साथ कई बोल्ड सीन्स देते नजर आए हैं. शादी के एक साल में ये इन दोनों का दूसरा गाना है जिसमें वो साथ में नजर आ रहे हैं. इससे पहले जोनास ब्रदर्स के गाने 'सकर' में भी इनकी जबरदस्त कैमेस्ट्री दिखी थी.
अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने के कुछ दिनों बाद अभिनेत्री ने साझा किया कि निक के म्यूजिक वीडियो 'क्लोज' के हॉट सीन्स ही उनके इस फैसले के पीछे की एक बड़ी वजह थी.
उन्होंने कहा, "सुबह सबसे पहले मैं कोई गाना बजाती हूं. मेरी जिंदगी हमेशा से ही कुछ हद तक संगीतमय रही है और अब निक के साथ यह पूरी तरह से ही संगीतमय हो गई है. मैंने 'क्लोज' के वीडियो को देखने के बाद निक को डेट करने का फैसला लिया, यह मेरा पसंदीदा गाना है."