फिल्मी गलियारे इन दिनों देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और विदेशी ब्वॉय निक जोनास की शादी की खबरों से पटे पड़े हैं. इसी बीच अब निक जोनास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में निक ने अपने ब्राइट फ्यूचर को लेकर एक खास मैसेज भी लिखा है. इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा और निक दोनों ही एक मोटर व्हीकल पर बैठे दिख रहे हैं. तस्वीर में फोटो फिल्टर के जरिए एक रेंबो (इंद्रधनुष) के रंग लाए गए हैं. इसके कैप्शन में निक ने लिखा, 'जब आपको अपना भविष्य बहुत ही उज्ज्वल दिख रहा हो!'. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि अब इंतजार नहीं होता. वहीं, निक की मम्मी ने भी इस पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा कि ''तुम दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हो. निक तुम बिल्कुल अपनी पिता की तरह दिख रहे हो, वो भी अपनी जवानी के दिनों में ऐसे ही दिखा करते थे.'' नवंबर में शादी करेंगे निक-प्रियंका खबरों का बाजार गर्म है कि निक और प्रियका अगले महीने नवंबर में शादी करने वाले हैं. हाल ही में दोनों राजस्थान गए थे. तब से ही खबरें हैं कि ये दोनों राजस्थान के जोधपुर स्थित उमेद भवन में शादी करेंगे . दोनों ने शादी के लिए उसे फाइनल भी कर दिया है.बताया जा रहा है कि इस शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया जाएगा. शादी में कुल 200 लोगों को न्योता भेजा जाएगा. जिनमें निक के परिवार और दोस्तों के साथ प्रियंका चोपड़ा का परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हैं. बताया तो ये भी जा रहा है कि राजस्थान में शादी से पहले प्रिंयका चोपड़ा न्यूयॉर्क में एक ग्रैंड ब्राइडल शावर भी प्लान कर रही हैं.