Nia Sharma On Relation With Rrahul Sudhir: टीवी की खूबसूरत अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) यूं तो अपनी निजी जिंदगी को सीक्रेट रखने की पूरी कोशिश करती हैं, लेकिन एक सेलिब्रिटी होने के नाते ऐसा कहां हो पाता है. अक्सर उनके अफेयर की खबरें छाई रहती हैं. बीते कुछ समय से ऐसी कयास लगाई जा रही थीं कि, एक्ट्रेस एक्टर राहुल सुधीर (Rrahul Sudhir) को डेट कर रही हैं. फैंस को तो दोनों की जोड़ी बेहद पसंद भी थी, लेकिन निया ने अपने लेटेस्ट स्टेटमेंट से सबकुछ साफ कर दिया है.


राहुल सुधीर को बताया सबसे करीबी दोस्त


सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने राहुल सुधीर के साथ अपने रिलेशनशिप पर पहली बार चुप्पी तोड़ी. दरअसल, इंटरव्यू में निया शर्मा से वो सवाल किए गए, जो उनके फैंस ने पूछे थे. एक फैन ने पूछा, “राहुल सुधीर कौन है? वो दोस्त हैं या उससे बढ़कर?” इस पर एक्ट्रेस ने राहुल को अपना करीबी दोस्त बताया. एक्ट्रेस ने कहा, “वह मेरे दोस्त हैं और वह मेरे काफी करीबी दोस्त हैं. लोग चाहते हैं कि, मैं इस पर प्रतिक्रिया दूं, पर ऐसा कुछ है ही नहीं और मैं ये नहीं दिखा सकती कि, मैं उनको जानती नहीं. मैं उनको जानती हूं. वह मेरे सबसे करीबी शख्स हैं.”


डेटिंग रूमर्स पर की बात


भले ही निया ने राहुल को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया, लेकिन असली बात तो तब शुरू हुई, जब इंटरव्यू में उनसे राहुल के साथ डेटिंग रूमर्स के बारे में पूछा गया. इस पर निया ने कहा, “अगर ऐसा कुछ होता, तो वह बाहर आ जाता ना. ऐसा तो नहीं कि, मैं कुछ छुपा रही, लेकिन इस मोमेंट पर इस बारे में बात नहीं करना चाहती. अगर ऐसा कुछ भी होगा भी तो मैं अनाउंस क्यों करूं. हम दोस्त हैं और मैं उनके टच में हूं.”


निया शर्मा ने राहुल के साथ वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ (Twisted) में काम किया था. तभी से दोनों के डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि, दोनों ही एक-दूसरे को अपना खास दोस्त बताते हैं. इन दिनों निया अपने म्यूजिक वीडियो 'पैसा पैसा' (Paisa Paisa) से लाइमलाइट में हैं.


यह भी पढ़ें


Madhubala Dilip Kumar: जब दिलीप कुमार के सामने रोते हुए गिड़गिड़ाई थीं मधुबाला, ‘हमारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी’, ये थी वजह


Difference Between Rishi & Ranbir: निर्देशक करण मल्होत्रा ने बताया, कैसे एक-दूसरे के विपरीत हैं ऋषि और रणबीर