नई दिल्ली: हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर उनके साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी आई थीं. इस दौरान पूरा ट्रंप परिवार आगरा के ताजमहल का दीदार करने पहुंचा था. वहां इवांका ने भी कुछ तस्वीरें खिंचवाई थीं, जिनपर फोटोशॉप के ज़रिए कई मीम बनाए गए. जिनमें से एक मीम अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी बनाया था.

खास बात ये रही कि दिलजीत दोसांझ के मीम पर इवांका ने अपना रिएक्शन भी दिया. अब इवांका के रिएक्शन पर दिलजीत दोसांझ का जवाब भी आ गया है. दिलजीत ने इवांका के ट्वीट पर कहा,"ओएमजी, अतिथि देवो भव:. शुक्रिया इवांका ट्रंप, मैं सभी को यही समझाने की कोशिश कर रहा था कि ये फोटोशॉप नहीं है. जल्द मिलते हैं. अगली बार पक्का लुधियाना चलेंगे. हुण करो गल."

 

इससे पहले दिलजीत ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फोटोशॉप के ज़रिए इवांका की तस्वीर के साथ खुद की तस्वीर लगा दी थी. उन्होंने साथ लिखा, "मैं और इवांका. पीछे ही पड़ गई थी, कह रही थी ताज महल जाना है ताज महल जाना है. फिर मैं ले गया और क्या करता."

 

इसी ट्वीट के बाद इवांका ने दिलजीत के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे शानदार ताज महल ले जाने के लिए शुक्रिया दिलजीत दोसांझ. ये ऐसा एहसास था जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी." हालांकि इवांका ने ये ट्वीट मज़ाक के अंदाज़ में किया था.