वानी कपूर संग रोमांस करते नजर आएंगे रणबीर तो वरुण संग ठुमके लगाती दिखेंगी कैटरीना!
ABP News Bureau | 06 Mar 2018 10:56 PM (IST)
बॉलीवुड में एक दौर था जब फिल्म निर्देशक अपनी फिल्मों में उन्हीं जोड़ियों को लेना चाहते थे जिन्हें दर्शक पहले देख चुके हैं और पसंद करते हैं, लेकिन अब ट्रेंड थोड़ा बदल गया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड में एक दौर था जब फिल्म निर्देशक अपनी फिल्मों में उन्हीं जोड़ियों को लेना चाहते थे जिन्हें दर्शक पहले देख चुके हैं और पसंद करते हैं, लेकिन अब ट्रेंड थोड़ा बदल गया है. इन दिनों दर्शक भी स्क्रीन पर नई जोड़ियों को देखना चाहती हैं. शायद यही कारण है कि इस साल आपको ऑनस्क्रीन कई नए पेयर साथ में काम करते नजर आ सकते हैं. जिनमें रणबीर और आलिया की जोड़ी पर सबकी निगाहे हैं. इसके अलावा भी कुछ और जोड़ियां ऑनस्क्रीन नजर आ सकती हैं. Photo (Youtube)वरुण धवन और कैटरीना कैफ कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा एबीसीडी 3 लाने की तैयारी में हैं. इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने देते हुए बताया कि रेमो भूषण कुमार के साथ कोलेब्रेट करने के लिए तैयार हैं ये फिल्म डांस पर आधारित सबसे बड़ी फिल्म होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कैटरीना कैफ नजर आ सकती हैं. रणबीर कपूर और वानी कपूर खबरों की मानें तो यश राज बैनर तले बनने वाली एक फिल्म में ये दोनों साथ में नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर ने हाल ही में यश राज फिल्म्स के साथ एक फिल्म साइन की है जिसका निर्देशन करन मल्होत्रा करने वाले हैं. आपको बता दें कि करन अग्निपथ और ब्रदर्स जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ वानी नजर आएंगी. वानी ने यश राज फिल्म के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था जिसमें से दो फिल्म वो कर चुकी हैं 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'बेफिक्रे'. हालांकि रणबीर और वानी की ये फिल्म फ्लोर पर कब जाएगी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.