New year, New learnings: 'पानीपत' के लिए अर्जुन कपूर ने सीखी घुड़सवारी
एजेंसी | 05 Jan 2019 01:48 PM (IST)
अर्जुन कपूर का कहना है कि सीखने की प्रक्रिया बेहतरीन रही. अर्जुन ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर महालक्ष्मी रेसकोर्स की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह घोड़े पर बैठे हैं.
मुंबई: ऐतिहासिक फिल्म 'पानीपत' की तैयारी के लिए घुड़सवारी सीख रहे अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि सीखने की प्रक्रिया बेहतरीन रही. अर्जुन ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर महालक्ष्मी रेसकोर्स की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह घोड़े पर बैठे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, "नया साल, नई चीजें सीखी. 2018 का पूरा महीना पशुओं, प्रकृति और सूर्योदय के बीच गुजरा. जैसे ही मैं पानीपत की शूटिंग दोबारा शुरू कर रहा हूं तो मैं घुड़सवारी सीखकर खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं." उन्होंने कहा, "सीखने की प्रक्रिया सशक्त, बेहतरीन रही. सेट पर लौटने को लेकर उत्साहित हूं." नए साल में अर्जुन-मलाइका ने रिश्ते को दिया नया मोड़, एक दूसरे का हाथ थामे कैमरे के सामने दिखे आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित, 'पानीपत' में कृति सैनन और संजय दत्त जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी. Happy Birthday Deepika: यहां मिलता है दीपिका के नाम का डोसा और पराठा