नई दिल्ली: श्री देवी की बेटी जहान्वी कपूर और शाहिद कपूर के भाई इशांत खट्टर फिल्म 'धड़क' से बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. कल फिल्म के कुछ पोस्टर्स रिलीज किए गए थे जिसके बाद आज फिर से फिल्म का नया पस्टर रिलीज किया गया है.

करण जौहर ने फिल्म के सभी पोस्टर्स को सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए पोस्ट किया है. इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे. इन स्टार किड्स को करण जौहर लॉन्च कर रहे हैं. इससे पहले वो आलिया भट्ट और वरुण धवन को भी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में लॉन्च कर चुके हैं.

यहां देखिए फिल्म का नया पोस्टर:

ऐसे में जहां एक ओर पोस्टर की जमकर तारीफ की जा रही हैं वहीं सोशल मीडिया यूजर्स करण जौहर को बॉलीवुड में छिड़ी नेपोटिज्म की बहस के कारण आड़े हाथों भी खूब ले रहे हैं. दरअसल, नेपोटिज्म की बहस की शुरुआत ही करण जौहर से हुई थी. इसलिए सोशल मीडिया पर यूजर्स खरी खरी सुना रहे हैं.

कमेंट्स में कहा जा रहा है, 'उम्‍मीद है कि यह लोग सही से एक्टिंग करें, ताकि 'परिवारवाद' से जुड़े तुम्‍हारा प्‍यार को सही ठहराया जा सके..'. इसके साथ ही एक यूजर ने कमेंट किया 'तुम कब तक इन स्‍टार किड्स' को प्रमोट करोगे..?'

        एक यूजर ने लिखा, 'करोड़ों की जनसंख्‍या वाले देश में इस शख्‍स को सिर्फ फिल्‍मी परिवारों के बच्‍चों में ही हुनर दिखता है. करण जौहर ने फिल्‍मों को पारिवारिक बिजनेस बना लिया है.'    

आपको बता दें कि ये फिल्म अगले साल 6 जुलाई को रिलीज होने वाली हैं. काफी समय से जहान्वी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू की खबरों से फिल्मी गलिया पटा हुआ था. ऐसे में फैंस फिल्म का फर्स्ट लुक और पेस्टर्स देखने बाद काफी एक्साइटेड हैं.

ये फिल्म मराठी फिल्म 'सैराठ' का हिंदी रीमेक हैं. बता दें कि 'सैराठ' ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्म हैं. इस फिल्म में भी नए स्टार को लॉन्च किया गया था. फिल्म ने पूरे देश भर में तारीफें बटोरी थी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि 'धड़क' बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है.

यहां देखिए फिल्म के पहले पोस्टर्स: