Netizens Compare Prabhas With Ram Charan : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें प्रभास को प्रभु श्रीराम के अवतार में दिखाई दे रहे हैं. एक्टर धनुष बाण को हाथ में थामे आसमान की ओर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. प्रभास को श्री राम के अवतार में देखकर लोग उनकी तुलना आरआरआर (RRR) के राम चरण (Ram charan) से कर रहे हैं. 

दरअसल, रविवार को अयोध्या में फिल्म की स्टार कास्ट प्रभास, कृति सेनन (Kriti Sanon) और निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की मौजूदगी में आदिपुरुष (Adipurush) का ये टीजर लॉन्च हुआ. ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास ने भगवान राम तो सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया है. लेकिन टीजर रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर लोगों ने ओम राउत के प्रभु श्रीराम और राजामौली के प्रभु श्रीराम की तुलना करनी शुरू कर दी. 

प्रभास की तुलना राम चरण से करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सच में राजामौली एक लेजेंड हैं, जिन्हें पता होता है कि कौन सा किरदार किस एक्टर पर सूट करेगा. 

एक अन्य यूजर ने लिखा कि सच में, प्रभास इससे बेहतर कर सकते थे. आरआरआर में राम चरण प्रभु श्री राम के किरदार में ज्यादा बेहतर लग रहे थे.

तो वहीं तीसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मैंने अभी आदिपुरूष का टीजर देखा यह बिलकुल बकवास है. प्रभु श्री राम के किरदार से प्रभास बिलकुल मैच नहीं हो रहे हैं तो वहीं आरआरआर में राम चरण ने श्री राम का किरदार बखूबी निभाया. 

श्रीराम के किरदार के लिए राम चरण को बेहतर चुनाव बताते हुए आयूष नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि प्रभास कुंभकरण की तरह दिख रहे हैं जबकि आदिपुरुष में प्रभू श्रीराम के किरदार के लिए रामचरण बेहतर च्वाइस हैं. 

तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि प्रभास से कोई नफरत नहीं हैं वह अच्छे इंसान हैं. लेकिन राम चरण ने आरआरआर में प्रभु श्री राम की बेहतरीन काम किया. अगर कोई और रामायण बनती है तो मैं राम चरण को प्रभु राम के किरदार में पसंद करूंगा. 

अभिषेक नाम के ए​क सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि राम ​की भूमिका में प्रभास भयानक लग रहे हैं. वह इस किरदार के लिए सही च्वाइस नहीं थे. प्रभु राम के किरदार के लिए राम चरण बेहतर च्वाइस हैं. 

मालूम हो कि प्रभास की आदिपुरुष अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसे हिंदी, तेलुगू के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ जैसी भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के निर्देशक ओम राऊत और फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं. फिल्म को बनाने में 450 करोड़ से ज्यादा खर्च किया गया है.