Netizen Posted a morphed picture of Abhishek and Aishwarya: सोशल मीडिया यूजर्स कुछ भी कर सकते हैं. ये प्यार देने पर आते हैं तो सिर पर बैठा लेते हैं और परेशान करते हैं तो किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ. इनकी नकली फोटो बनाकर उसे ट्विटर पर डाल दिया गया है. यह अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी की फोटो है लेकिन नकली है. अभिषेक को खुद आगे बढ़कर फोटो के नीचे कमेंट लिखना पड़ा की यह तस्वीर फेक है.

फोटोशॉप किया गया है पिक्चर को –

इस फोटो को फोटोशॉप के इस्तेमाल से बनाया गया है. इसमें अभिषेक और ऐश्वर्या के चेहरे जबरदस्ती फिट कर दिए गए हैं. अभिषेक ने फोटो के नीचे लिखा कि यह फेक है और फोटोशॉप्ड भी. साथ में उन्होंने हाथ जोड़े हुए इमोजी भी डाली.

पिछले दिनों हुआ था अभिषेक का एक्सीडेंट –

बॉम्बे टाइम्स की खबर के अनुसार अभिषेक को अपनी आने वाली फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान चोट लग गई और उन्हें चेन्नई से शूटिंग छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा. इस सीन में अभिषेक को गुस्से में अपने हाथ को जोर से टेबल पर मारना था. इमोशन में डूबकर उन्होंने इतनी तेज हाथ पटका कि फ्रैक्चर हो गया.

इंस्टा पर शेयर की अभिषेक ने एक्सीडेंट की बात –

एक्सीडेंट के बाद अभिषेक मुंबई लौट आए और यहां अपने डॉक्टर से सर्जरी वगैरह कराकर वापस शूटिंग पर लौट गए. यही नहीं अभिषेक के इस फ्रैक्चर को अब फिल्म के स्क्रीनप्ले में भी डाल दिया गया है. चूंकि अभिषेक इसी टूटे हाथ के साथ शूटिंग कर रहे हैं.

उन्होंने अपनी पोस्ट पर चुलबुले अंदाज में लिखा कि पापा कहते हैं मर्द को दर्द नहीं होता इसलिए मैं काम पर जा रहा हूं पर थोड़ा दर्द हो रहा है.

यह भी पढ़ें:

Taapsee Pannu, Gym में पसीना बहाने की बजाए खेलती हैं ये Sports, तभी पाई है Atheletic Body 

Malaika Arora ने किया खुलासा, उन्हें पसंद है बेहतरनी KISS करने वाले शख्स को डेट करना