मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश की पत्नी रुक्मिणी सहाय ने दो दिन पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है. नील और रुक्मिणी का यह पहला बच्चा है. पापा बनने के दो दिनों के बाद आज नील ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के नाम का एलान किया है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम नुरवी नील मुकेश रखा है.

36 साल के नील नितिन मुकेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा, ‘‘हमारी प्यारी बेटी नुर्वी की पैदाईश की खबर देते हुए रुक्मिणी और मुझे गर्व हो रहा है. पूरा मुकेश परिवार गर्व और खुशी महसूस कर रहा है. भगवान की कृपा से मां और बेटी दोनों सकुशल हैं.’’

 

आपको बता दें कि नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय ने पिछले साल 9 फरवरी को शादी की थी. गौरतलब है कि दोनों ने राजस्थान के उदयपुर में धूम धाम से शादी की थी.

गौरतलब है कि करीब पांच महीने पहले नील ने अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए ही अपनी पत्नी रुक्मिणी की प्रेंग्नेंसी की खबर दी थी.