क्या अब महिलाएं BJP नेताओं का दिया सिंदूर लगायेंगी? ये हिंदू संस्कृति का अपमान नहीं? नेहा सिंह राठौर ने जताई आपत्ति
Neha Singh Rathore on Sindoor Campaign: नेहा सिंह राठौर ने पोस्ट करके घर-घर सिंदूर पहुंचाए जाने को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने पोस्ट कर कई सवाल किए हैं.

Neha Singh Rathore on Sindoor Campaign: मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब ये तय किया है कि महिलाओं उपहार के रूप में सिंदूर जिया जाएगा. 9 जून से इसकी शुरुआत होगी और घर-घर सिंदूर पहुंचाया जाएगा. ये अभियान एक महीने तक चलेगा. भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने इस पर आपत्ति जताई है.
नेहा सिंह राठौर ने किया ये पोस्ट
नेहा सिंह राठौर ने X पर लिखा, 'क्या अब देश की महिलाएं भाजपा नेताओं का दिया सिंदूर लगायेंगी? क्या ये हिंदू संस्कृति और परंपरा का अपमान नहीं है? सारे धर्मगुरु चुप क्यों हैं? अंधभक्तों को सांप क्यों सूंघ गया है? क्या पवित्र सिंदूर भाजपा के चुनाव प्रचार का सामान है? गजब अंधेर है!'
हमने तो वोट इसीलिए दिया था ताकि मोदीजी रोजगार देंगे... पर वो 11 साल बाद सिंदूर दे रहे हैं.
— Asif hindustani🇮🇳 (@asif__9142) May 29, 2025
इस जगह पर में आपके साथ हूं क्यों कि ये गलत है और कोई मुद्दा नहीं है बीजेपी के पास यही सब रह गया है
— Mohit Singh Thakur (@MohitSingh79350) May 29, 2025
मैं बिहार और पूरे देश की महिलाओं से कहूँगी जब भी भाजपा वाले सिंदूर लेकर आपके घर आयें तो आप लोग बाहर न निकलें…
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 28, 2025
…आप लोग बंद दरवाज़े के पीछे से ही डाँट दीजिएगा और बताइयेगा कि किसी पराए मर्द के हाथ का सिंदूर नहीं लिया जाता है. pic.twitter.com/ZU1CGxKqD0
यूजर्स ने किया सपोर्ट
उनकी इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- इस जगह पर मैं आपके साथ हूं क्योंकि ये गलत है और कोई मुद्दा नहीं है बीजेपी के पास. यही सब रह गया है. वहीं एक यूजर ने लिखा- हमने तो वोट इसीलिए दिया था ताकि मोदीजी रोजगार देंगे. पर वो 11 साल बाद सिंदूर दे रहे हैं.'
'हाथ जोड़ती हूं दरवाजा मत खोलना'
इससे पहले एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'मैं बिहार और पूरे देश की महिलाओं से कहूंगी जब भी बीजेपी वाले सिंदूर लेकर आपके घर आयें तो आप लोग बाहर न निकलें. आप लोग बंद दरवाज़े के पीछे से ही डांट दीजिएगा और बताइइगा कि किसी पराए मर्द के हाथ का सिंदूर नहीं लिया जाता है.'
नेहा ने कहा, 'जो सिंदूर दिया जाएगा उसकी डिब्बी पर तस्वीर किसकी छपी होगी. मैं बिहार और पूरे देश की महिलाओं के सलाह देना चाहूंगी जब ये भाजपा नेता सिंदूर लेकर आएं तो बाहर न नकलना. हाथ जोड़ती हूं दरवाजा मत खोलना.'
बता दें कि नेहा ने ऑपरेशन सिंदूर पर गाना भी बनाया.
ये भी पढ़ें- 'इन्हीं हरकतों से फॉलोवर्स कम हो रहे हैं', अमिताभ बच्चन ने अब क्या किया जो हो रहे हैं ट्रोल
Source: IOCL
























