नेहा कक्कड़ का गाना 'बदमाश' इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा रहा है. इस गाने पर सिर्फ सेलेब्स और नेहा के फैंस ही नहीं कई छोटी-छोटी बच्चियां भी शानदार डांस मूव्स करती दिखी. जिसे देख नेहा भी उनपर फिदा हो चुकी हैं. नेहा ने अब इन सब का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

नेहा के गाने पर बच्चों ने मचाया धमाल

नेहा कक्कड़ ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सिंगर ने अलग-अलग बच्चियों की रील्स को मिक्स किया है. जिसमें वो सिंगर के गाने 'बदमाश' पर किलर डांस करती दिखी. साथ ही उनके एक्सप्रेशन भी एकदम टॉप है. इन्हें देख नेहा भी इन बच्चियों की फैन बन गई हैं.

सिंगर ने शेयर की गाने की बेस्ट रील्स

इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, ‘बदमाश पर बेस्ट रील्स..’ नेहा की इस पोस्ट को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये बच्चे आपकी तरह ही बहुत प्यारे हैं, दूसरे ने लिखा, ‘अब तो बच्चे भी #Badmaash पर थिरक रहे हैं. ये गाने की असली कामयाबी है..’

साड़ी पहनकर नेहा ने किए थे जबरदस्त डांस मूव्स

वहीं इससे पहले नेहा कक्कड़ ने खुद इस गाने पर शानदार डांस किया था. इस वीडियो में नेहा साड़ी पहनकर अपने गाने पर ठुमके लगाती दिखी. उनकी ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही हैं. फैंस सिर्फ उनके डांस ही नहीं लुक पर भी दिल हार बैठे हैं.

इन स्टार्स ने भी शेयर की गाने पर रील्स

नेहा के अलावा ‘बिग बॉस’ फेम आयशा खान ने भी इस गाने पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस की इस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. अंजलि अरोड़ा ने भी इस गाने पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर की है.

ये भी पढ़ें –

अगस्त में कोरियन ड्रामा की लगने वाली है लाइन, जानें ओटीटी पर कब और कहां कर सकेंगे एंजॉय?