अपने से दो साल छोटे अंगद बेदी से शादी करने को लेकर नेहा हुई ट्रोल, ऐसे दिया जवाब
ABP News Bureau | 20 May 2018 12:30 PM (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी कर ली है. लेकिन अंगद से शादी को लेकर नेहा को कुछ लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं और इन ट्रोल्स को नेहा ने करारा जवाब दिया है. नेहा के पति अंगद बेदी नेहा से 2 साल छोटे हैं और इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी कर ली है. लेकिन अंगद से शादी को लेकर नेहा को कुछ लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं और इन ट्रोल्स को नेहा ने करारा जवाब दिया है. नेहा के पति अंगद बेदी नेहा से 2 साल छोटे हैं और इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. एक ट्रोल ने नेहा और अंगद की शादी पर कमेंट करते हुए लिखा, दो साल छोटा है तुमसे अंगद बेदी, हसबैंड नहीं भाई है तुम्हारा, राखी पहनाओ'. इसके जवाब में नेहा ने लिखा, 'आपकी सलाह के लिए शुक्रिया, अब एक एहसान करो अपने लिए जीवन में कुछ अच्छा ढूंढो.' मिस्टर और मिसेज बेदी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर कर अपनी शादी की घोषणा की. नेहा ने अपने ट्विटर पर लिखा "मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला. आज मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी कर ली है.'' जैसे लोगों को उनकी शादी की बात पता चली उनके फैंस आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि नेहा और अंगद ने पब्लिकली अपने रिलेशनशिप के बारे में कभी बात नहीं की थी. शादी में पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, आशीष नेहरा और गौरव कपूर शामिल हुए थे. बता दें कि अंगद दी जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं और एक एक्टर भी हैं.