आज सोशल मीडिया पर नैंसी त्यागी के लुक की काफी चर्चा है. रेड कार्पेट नैंसी जो ड्रेस पहनकर पहुंचीं उसे उन्होंने अपनी डिजाइन की हुई ड्रेस बताई...लेकिन सिंगर नेहा भसीन ने उनकी पोल खोल दी. नेहा भसीन ने वैसी ही सेम ड्रेस डालकर ये सच्चाई सामने ला दी कि वो ड्रेस नैंसी की डिजाइन की हुई नहीं है बल्कि उन्होंने कहीं से रेंट पर लेकर पहना है.
इसके बाद सोशल मीडिया पर नैंसी त्यागी की खूब किरकिरी हुई. अब नेहा भसीन ने कहा है कि उनका मकसद नैंसी को नीचा दिखाने का नहीं था.
नेहा भसीन ने सफाई देते हुए इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'मेरा इरादा किसी दूसरी महिला को नीचा दिखाने का नहीं था. मुझे सिर्फ सच बताना था. हम सब जहां हैं वहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. हम सभी आत्मनिर्भर हैं लेकिन किसी और के काम को अपना बताना कभी ठीक नहीं होगा. बॉम्बे (जिसकी वो ड्रेस है) ने भी 15 साल पहले एक छोटे गैरेज से अपनी शुरुआत की थी. मैंने सुरभि को उसकी मेहनत से अपने बिजनेस को सक्सेजफुल बनाते देखा है.'
आपको बता दें कि नैंसी ने ये ड्रेस रेंट पर ली थी. बांद्रा में एक बुटीक की मालिक सुरभि गुप्ता ने ये भी बताया कि नैंसी ने कांस जाने से पहले 25,000 रुपये में कोर्सेट ड्रेस खरीदी थी. नैंसी ने इस ड्रेस के साथ जो केप पहनी थी वो उनकी खुद की डिजाइन की हुई थी.
नैंसी ने अपने कान्स लुक पर क्या कहा
नैंसी त्यागी अपने कपड़ों को खुद डिजाइन के लिए जानी जाती हैं. पिछली बार कान्स में उनकी इसी ईमानदारी ने पूरे देश को इंप्रेस किया.
इस बार अपने इस कान्स लुक को शेयर करते हुए नैंसी ने लिखा था कि ये उनकी मां के लिए एक श्रद्धांजलि है और इस लुक को पूरा करने में उन्हें लगभग एक महीने का समय लगा.
नेहा भसीन ने कैसे दिखाई सच्चाई
नेहा भसीन ने लिखा, 'यह कोर्सेट बहुत जाना-पहचाना लग रहा है हम्म. बस सोच रही थी.' नेहा ने बाद में एक और स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, 'सेम सेम', साथ ही उसी आउटफिट में अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की. इसके बाद से ही नैंसी त्यागी को लेकर खूब चर्चा हो रही है.