Neetu Kapoor Movie Kasme Vaade Throwback Poster: बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर (Neetu Kapoor) पिछले कुछ सालों से टीवी से लेकर बॉलीवुड तक हर जगह काफी एक्टिव हैं. हाल ही में नीतू कपूर फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आई थीं. फिल्म में नीतू कपूर ने अपने शानदार अभिनय से एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है. इसके हाल नीतू हाल ही में डांस रिएलिटी शो में भी नजर आई हैं. अब नीतू कपूर (Neetu Kapoor Movie) को बीते दिनों की याद आई है, जिसे याद करते हुए उन्होंने दिल्ली के चांदनी चौक को दिखाते हुए अपनी एक फिल्म का थ्रोबैक पोस्टर शेयर किया है.
दरअसल, नीतू कपूर ने बीते दिनों को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में नीतू कपूर की फिल्म 'कसमें वादे' का पोस्टर साफ नजर आ रहा है. फोटो में फिल्म कसमें वादे (Kasme Vaade) के बड़े-बड़े बैनर रोड़ पर लगे हुए नजर आ रहे हैं. इस थ्रोबैक फोटो को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.
नीतू कपूर ने लिखा है- 1978 चांदनी चौक 'कसमें वादे'. एक्ट्रेस ने अपनी 1978 के आई फिल्म कसमें वादे के उस पोस्टर को दिखाया है, जो कि दिल्ली के चांदनी चौक के एक सिनेमाहॉल के बाहर लगी है. 44 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'कसमें वादे' नीतू कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है.
'कसमें वादे' फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, राखी, रणधीर कपूर, नीतू कपूर और अमजद खान लीड रोल में नजर आए थे. नीतू कपूर का इस फिल्म मे काफी छोटा रोल था. उन्होंने रणधीर कपूर की मंगेतर का किरदार निभाया था.
Koffee With Karan Season 7: जब सुबह फुटपाथ पर खुली थी रणवीर सिंह की आंख, हैरान कर देगा पूरा मामला