नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने दिवंगत पति और अभिनेता ऋषि कपूर को याद किया है. ऋषि कपूर का कैंसर से जंग लड़ने के बाद 30 अप्रैल को निधन हो गया था. वह 67 साल के थे. उनकी निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था.
नीतू कपूर ने इस पोस्ट में लिखा,''बड़ी हो या छोटी, हमारे दिमाग में हम सभी को अपनी-अपनी लड़ाई लड़नी है. हो सकता है आपके पास सुख-सुविधाओं से भरा एक बड़ा घर हो और आप फिर भी खुश नहीं है हालांकि आप सबसे ज्यादा खुश बी हो सकते हैं. ये सब आपके दिमाग में ही है. सभी को बेहतर कल के लिए एक मजबूत दिमाग और उम्मीद की जरूरत है!!! आभार, उम्मीद के साथ जियो, कठोर मेहनत करो!!! अपनों की कद्र करो क्योंकि वो ही आपकी सबसे बड़ी दौलत हैं.' यहां देखिए नीतू कपूर का इंस्टाग्राम पोस्ट-