नई दिल्ली: अपनी सास कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में न पहुंच सकीं अभिनेत्री नीतू कपूर का कहना है कि उनकी (कृष्णा) हमेशा उनके दिल में खास जगह रहेगी. नीतू अपने पति ऋषि कपूर के साथ उनके इलाज के लिए अमेरिका में हैं, इसलिए वह सोमवार को कृष्णा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं. उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कृष्णा के साथ उनकी एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, "उनका मेरे जीवन पर बड़ा प्रभाव रहा है. मैं उनकी सौम्यता, बुद्धिमता, उदारता और गर्मजोशी की प्रशंसक हूं. वह हमेशा मेरे दिल में रहेंगी. उनके जैसा कोई नहीं है. सबसे अच्छी इंसान, प्यारी, सबसे अच्छी दोस्त."
दोनों के बीच गहरा रिश्ता था और वे अकसर छुट्टियों पर साथ यात्रा करती थीं. अभिनेत्री ने जुलाई में पेरिस में अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया था, जिसमें कृष्णा, ऋषि और उनके बच्चे रणबीर और रिद्धिमा कपूर साहनी, दामाद भारत साहनी और भतीजी समारा भी शामिल हुए थे. इससे पहले नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के जन्मदिन पर एक बेहद खास मैसेज कृष्णा राज कपूर के लिए लिखा था. नीतू ने लिखा, ''अपनी मां और भगवान के लिए ऋषि का प्यार और भक्ति अकल्पनीय है !! ''