Neetu Kapoor and Rishi Kapoor Both Fainted Their Wedding: 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी की है. नीतू इन दिनों अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jugjugg Jeeyo) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. नीतू फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं. हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान नीतू ने अपने पति और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को याद किया. शादी के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे शादी से पहले नीतू और ऋषि डर से बेहोश हो गए थे. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि दोनों फेरे के दौरान नशे में थे, क्योंकि दोनों ने ब्रांडी पी थी.


नीतू हाल ही में फिल्म जुग जुग जियो के को-स्टार्स अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ स्विगी (Swiggy) के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू में शामिल हुईं. वरुण ने नीतू से पूछा कि क्या वो अनिल कपूर की शादी में शामिल हुई थीं. इस पर बीच में अनिल ने कहा कि, 'मैं अपनी शादी में खुद नहीं था'. अनिल कहते हैं कि, 'मेरी शादी में इतने कम लोग थे कि मुझे खुद को ही ढूंढना पड़ रहा था'. इस बीच नीतू कहती हैं कि, अनिल की शादी में सिर्फ पांच लोग थे जबकि मेरी शादी में पांच हजार से ज्यादा लोग थे.


5 हजार लोग देख घबरा गए थे नीतू-ऋषि


नीतू और ऋषि की शादी 22 जनवरी 1980 को आरके हाउस में हुई थी. शादी में पांच हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. शादी में फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुई थी. नीतू ने शादी के दिनों को याद करते हुए कहा कि, शादी में इतने सारे मेहमानों को देखकर वो और ऋषि घबरा गए थे. इसलिए दोनों कई बार बेहोश हुए.


नशे में लिए थे सात फेरे


मेहमानों की इतनी भीड़ देख मैं और ऋषि घबरा गए थे. क्योंकि हमें भीड़ से डर लगता है. फिर मैंने और ऋषि ने ब्रांडी (शराब) पी और इसके बाद फेरे लिए. फेरे के दौरान हम दोनों नशे में थे.






नीतू-ऋषि की शादी में शामिल हुए थे नकली मेहमान


नीतू ने कहा, ‘ओह माय गॉड! मेरी शादी में जेबकतरे भी शामिल हुए थे. उन्होंने हमें गिफ्ट्स में पत्थर और चप्पलें दी थी. सभी अच्छे से तैयार होकर शादी में शामिल हुए, जिससे हम उन्हें पहचान नहीं पाए. शादी के बाद जब हमने गिफ्ट्स खोले तो उसमें पत्थर और चप्पलें निकली. सच में ये बहुत अजीब था.’


ये भी पढ़ें- Shahid kapoor: पत्नी मीरा कपूर और बच्चों के साथ स्विटजरलैंड छुट्टियां मना रहे हैं शाहिद कपूर, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीर


Jug Jugg Jeeyo Review: करण जौहर की ये फैमिली एंटरटेनर है काफी मजेदार, वरुण, कियारा, नीतू और अनिल कपूर जीत लेंगे दिल