Neetu Kapoor At The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो का आने वाला एपिसोड दर्शकों के लिए मजेदार होगा. इस एपिसोड में एक्ट्रेस नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी गेस्ट के तौर पर आएंगी. हालांकि शो अभी तक टेलीकास्ट नहीं हुआ है लेकिन शो के प्रमोशन के लिए चैनल द्वारा चलाए गए एक प्रोमो को बहुत पसंद किया जा रहा है. दरअसल इस क्लिप में नीतू कपूर अपने ही खानदान का मजाक बनाती नजर आ रही हैं.


शो में इंटरव्यू के दौरान हल्के-फुल्के क्षणों में उन्होंने कपूर खानदान पर तंज कसते हुए कहा कि कपूरों में फेक एरोगेंस ( नकली अहंकार/ घमंड) है. वे बाहर से तो रुआब झाड़ते हैं लेकिन अंदर से लल्लू हैं.



रिद्धिमा के उड़े होश –


नीतू कपूर की इस बात पर जहां कपिल और अर्चना पूरन सिंह हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए वहीं रिद्धिमा अपनी मां की इस बात को सुनकर कुछ देर के लिए शॉक्ड हो गईं. नीतू कपूर ने यह बात किस वजह से कही इसके बारे में डिटेल में तो एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन नीतू के कहे इस स्टेटमेंट को चैनल अपने शो के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल कर रहा है.


यह शो इस मामले में भी खास होगा कि रिद्धिमा आमतौर पर ऐसे किसी भी शो में शामिल नहीं होती हैं. उन्हें इस तरह किसी कॉमेडी शो का हिस्सा बनते देखना दर्शकों के लिए खास अनुभव होगा.


नीतू कपूर के स्टेटमेंट वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर कई बार देखा जा चुका है. पब्लिक रिस्पांस यह बता रहा है कि इस एपिसोड को व्यूअर्स का अच्छा रिस्पांस मिलेगा. प्रोमो देखकर दर्शक एपिसोड के लिए एक्साइटमेंट फील करने लगे हैं.


ये भी पढ़ें:


Health and Fitness Tips: गर्म पानी पीने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान, जानें


Sidharth Shukla Death: युवाओं में हार्ट अटैक क्यों हो रहा है कॉमन? क्या है इसके पीछे वजह और कैसे रखें अपने दिल का ध्यान