Masaba Gupta on Struggle Days: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) अब इंडस्ट्री का मशहूर नाम बन चुकी हैं. एक फैशन डिजाइनर के बाद खुद को बतौर एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता ने साबित कर के दिखाया है. इस बीच मसाबा गुप्ता ने अपने करियर को मुश्किल दौर का याद किया है. मसाबा-मसाबा (Masaba-Masaba) वेब सीरीज एक्ट्रेस ने ये बताया कि एक समय में वह बैकग्राउंड डांसर हुआ करती थीं. 

मसाबा गुप्ता ने याद किए स्ट्रगल के वो दिन 

मसाबा गुप्ता ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में संघर्ष के दिनों को याद किया है. इस दौरान मसाबा गुप्ता ने बताया है- एक वक्त ऐसा हुआ करता था कि मैं बैकग्राउंड डांसर के रूप में जानी जाती थीं. उस वक्त में मशहूर डांस ग्रुप श्यामक डावर का हिस्सा हुआ करती थी और उनकी तरफ से ही बतौर बैंकग्राउंड डांसर मैं मॉर्डन और कंटेपरी स्टाइल डांस किया करती थी. इस दौरान मैंने आईफा और फिल्मफेयर जैसे तमाम फिल्मी अवॉर्ड्स समारोह में एक बैकग्राउंड डासर के रूप में परफॉर्मेंस भी दी थीं. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान भी मैंने अपने इसी टैलेंट को भी दिखाया था. इसके बाद मुझे इस बात का एहसास हो गया था कि मैं एक ऐसी शख्स हूं, जो बाहरी दुनिया के साथ मुकाबला कर सकती है.

इस सीरीज से की एक्टिंग करियर की शुरुआत

मां नीना गुप्ता (Neena Gupta) का मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के नाते मसाबा का इंडस्ट्री से नाता काफी पुराना है. हालांकि, मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta)  ने शुरुआती दौर में खुद को एक्ट्रेस के रूप में नहीं बल्कि फैशन डिजाइनर के रूप में पहचाना, लेकिन कुछ समय बाद मसाबा गुप्ता को ये एहसास हो गया कि उनके अंदर कहीं न कहीं एक एक्ट्रेस छिपी हुई है. इसके बाद मसाबा गुप्ता ने नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज मसाबा मसाबा के जरिए एक्टिंग डेब्यू किया. मालूम हो कि मसाबा की इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी रिलीज किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें- इनकम टैक्स रेड के वक्त प्रियंका चोपड़ा के घर पर मौजूद थे शाहिद कपूर? सालों बाद जानें इसका सच