Neena Gupta Casting Couch Experience: एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज सक्सेसफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. उनकी फिल्मों में काफी डिमांड है. नीना गुप्ता को फिल्म बधाई हो के बाद से खूब काम मिल रहा है और उनकी एक्टिंग को काफी पसंद भी किया जाता है. एक्ट्रेस लंबे अरसे से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. एक्ट्रेस ने एक बार कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया था. 


'प्रोड्यूसर ने फोन करके मिलने बुलाया'


एक्ट्रेस ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में कास्टिंग काउच एक्सपीरिंयस के बारे में बताया था.  नीना ने बताया था, 'मुझे प्रोड्यूसर की तरफ से कॉल आया था, वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करता था. वो मुझसे मिलना चाहता था. मैं उस वक्त पृथ्वी थिएटर में परफॉर्मेंस कर रही थी तो मैंने परफॉर्मेंस को खत्म किया और क्योंकि उसका होटल पास में था तो मैं प्रोड्यूसर से मिलने चली गई थी.'


'वैसे तो मुझे ऊपर जाना ठीक नहीं लग रहा था तो मैं उसे नीचे लॉबी में बुलाना चाहती थी. लेकिन फिर मुझे लगा कि काम मिलने के इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए इसीलिए मैं ऊपर चली गई. वहां प्रोड्यूसर ने दुनियाभर की बातें करने के बाद उसने रोल के बारे में बात की. रोल के नैरेशन के बाद जब मैं जाने लगी तो उसने पूछा  कि तुम रात यहां नहीं गुजारोगी? उस वक्त मुझे ऐसा लगा कि किसी ने मेरे ऊपर बर्फ से भरी बाल्टी डाल दी हो और मेरा खून जम गया. इसके बाद मैं वहां से भाग निकली.'






नीना गुप्ता के काम की बात करें तो उन्होंने 1982 में अपने करियर की शुरुआत की थी. वो फिल्म साथ-साथ में नजर आई थीं. इसके  बाद नीना ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें साइड रोल्स ही करने को मिले. नीना को ज्यादा पहचान नहीं मिल पाई. लेकिन नीना ने कभी भी काम करना बंद नहीं किया.


बधाई हो से करियर चमका


फिर 2018 में उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म आई. फिल्म का नाम था बधाई हो. वैसे तो ये फिल्म आयुष्मान खुराना की थी. लेकिन नीना के रोल की वजह से ये फिल्म पूरी तरह से उनके बारे में थी. हर जगह नीना के चर्चे हुए. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. उसके बाद से नीना लगातार काम कर रही हैं. वो अब फिल्म कागज 2 में नजर आएंगी. 


उन्होंने ऊंचाई, लस्ट स्टोरी 2, गुडबाय, 83, पंगा, मुल्क, वीर, कितनी मोहब्बत है, नजर, जज्बात, कल की आवाज, स्वर्ग, त्रिकाल, मंडी, गांधी जैसी फिल्में की. 


फिल्मों के अलावा नीना अपने लुक्स और बोल्ड फैशन स्टेटमेंट की वजह से भी चर्चा में रहती हैं.


ये भी पढ़ें- आलीशान है कपिल शर्मा का नया 'घर', जानें कैसा दिखता है 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया सेट