Neena Gupta Birthday: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली नीना गुप्ता 60 साल की हो गई हैं. उन्होंने रविवार को अपना जन्मदिन घर में रहकर सेलिब्रेट किया. उनके फैंस ने उन्हें बर्थडे पर ढेर सारी विशेस दीं. इस दौरान नीना की बेटी मसाबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपनी मां से उनकी बर्थडे का प्लान पूछ रहीं हैं. नीना इसका जवाब कुछ इस तरह देती हैं.


नीना गुप्ता ने मनाया 60वां जन्मदिन
नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपनी मां से उनके बर्थडे को लेकर सवाल करती नजर आ रही हैं. मसाबा नीना से पूछती हैं, आज आपका जन्मदिन है, इसके जवाब में नीना कहती हैं, "हां, ये मेरा जन्मदिन है! मेरे जन्मदिन के लिए इस गिफ्ट के लिए धन्यवाद," नीना गुप्ता ने प्रिंटेड व्हाइट जैकेट की ओर इशारा करते हुए कहा, जिसे वो पहने हुए थीं.






मसाबा ने दिया गिफ्ट
फिर मसाबा ने नीना से पूछा बर्थडे पर आपके क्या विचार हैं. इसके जवाब में नीना ने कहा, 'नीना ने चुटकी लेते हुए कहा, "मुझे लगता है कि 60 साल के बाद जब बर्थडे आता है जैसे आज मेरा बर्थडे है... तो लोगों को हैप्पी बर्थडे के जगह कंडोलेंस देनी चाहिए, क्योंकि अभी उम्र कम होती जा रही है... मतलब... जीने की उमर! तो ऐसे मुझे कोई खुशी ये कोई सेलिब्रेशन का कोई चक्कर नहीं है.'


अच्छा खाना खाकर बर्थडे किया सेलिब्रेट
नीना ने आगे कहा, "घर में बैठी हूं, एसी रुम में और फैमिली के साथ अच्छा खाना बनाउंगी पसंद का और खाऊंगी बस इतना ही" इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए मसाबा ने लिखा, "ये नीना जी का जन्मदिन है - हर कोई हैप्पी बर्थडे कह सकता है और कृपया उन्हें एसी रूम और आलू पनीर के लिए शुभकामनाएं भेजें."


यह भी पढ़ें: Ashish Vidyarthi के पहली पत्नी से तलाक पर कैसा था उनके बेटे अर्थ का रिएक्शन, आशीष ने किया खुलासा