Kili Paul Neema Paul Video: तंजानिया के कंटेंट क्रिएटर किली पॉल (Kili Paul) और नीमा पॉल ( Neema Paul) सोशल मीडिया स्टार हैं. भाई-बहन की ये जोड़ी अक्सर बॉलीवुड सॉन्ग्स पर या कुछ ट्रेंडिंग गानों पर लिप-सिंक के साथ अपने अमेजिंग डांस स्टाइल की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं जिन्हें फैंस काफी लाइक करते हैं और उनकी हर रील का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. इस बार नीमा पॉल ने जहां अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाया तो वहीं उनके भाई किली उनके बैकग्राउंड म्यूजिशियन बने नजर आए.

नीमा पॉल ने गाया सॉन्गबता दें कि किली और नीमा पॉल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें नीमा एक गाना गाती हुई नजर आ रही हैं. नीमा हिंदी में गाती हैं, “रिप्लाई नहीं करते, बड़े शाय हो क्या, हम्म हम्म हम्म करते हो गाय हो क्या.” वहीं किली पॉल अपनी बहन के पीछे खड़े होकर उनके इस गाने पर बैकग्राउंड म्यूजिक देते हुए नजर आ रहे हैं. भाई-बहन की इस वीडियो को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं.

कौन हैं किली पॉल और नीमा पॉल  बता दें कि किली पॉल और नीमा पॉल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है. भाई-बहन की ये जोड़ी तंजानिया की रहने वाली हैं. दोनों ने बॉलीवुड गानों पर डांस और लिपसिंक करके पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. पिछले दिनों किली पॉल कई टीवी शो पर भी नजर आए थे. झलक दिखला जा 10 के सेट पर किली पॉल ने माधुरी दीक्षित के साथ ‘चने के खेत में’ सॉन्ग पर डांस भी किया था. किली पॉल और उनकी बहन नीमा की काफी फैन फॉलोइंग भी है.

ये भी पढ़ें:-जावेद अख्तर से मुलाकात के बाद बोलीं Uorfi Javed- 'मैं आपकी पोती, अब जायदाद के तीन हिस्से होने वाले हैं'