90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं नीलम कोठारी. उन्होंने अपने करियर में सलमान खान, अक्षय कुमार और गोविंदा जैसे सुपरस्टार एक्टर्स के साथ काम किया. हालांकि, अब वो बड़े पर्दे पर नजर नहीं आती हैं. लेकिन, नीलम चर्चा में जरूर बनी रहती हैं.

एक्ट्रेस अपनी लाइफ बिंदास तरीके से जीती हैं. उन्होंने ऋषि सेठिया से शादी की थी. रिपोर्ट के अनुसार ऋषि सेठिया की नेटवर्थ 65,000 करोड़ रुपए है. बता दें नीलम ने ऋषि के संग 2000में लैविश शादी की थी. हालांकि, उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और 2002 में कपल ने तलाक ले लिया और इंडिया वापस आ गईं.

बेटी को तलाक के बारे में नहीं बताया

उसके बाद नीलम की लाइफ में टीवी एक्टर समीर सोनी ने प्यार बनकर दस्तक दिया.कपल ने 2011 में सात फेरे ले लिए. इस कपल ने 2013 में एक बेटी गोद ली, जिसका नाम उन्होंने आहाना रखा. नीलम ने अपनी बेटी को कभी भी पहली शादी के बारे में नहीं बताया था.

नीलम का छलका दर्द

नीलम जब 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के थर्ड सीजन में आई थीं तो उन्होंने एकता कपूर से बात करते हुए बताया कि उनकी बेटी आहना को गूगल के जरिए पहली शादी के बारे में पता चला था. नीलम ने कहा कि वो अपनी बेटी को सही वक्त पर इस बारे में बताना चाहती थीं.

लेकिन उसे ऐसे पता चला तो वो काफी रोईं. नीलम ने इस दौरान ये भी बताया था कि ऋषि सेठिया संग शादी कर वो खुद को खो चुकी थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इंडियन कपड़े पहनाने से लेकर फिल्मों में काम करने तक रोका गया. इतना ही नहीं बल्कि नाम बदलने तक का उन पर प्रेशर बनाया गया. नीलम ने पहले तो अपनी शादी संभालने की कोशिश की, जब दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाईं तो तलाक ले लिया.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: 'अनुपमा' की जिंदगी में आएगा अब तक का सबसे बड़ा तूफान, नफरत की आग में ख्याति कर देगी ये काम