Jawan Film Poster: शाहरुख खान-स्टारर 'जवान' 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. हाल ही में फिल्म का धांसू प्रीव्यू रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है और इसी के साथ इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है. 'जवान' में किंग खान पहली बार साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. वहीं शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर जारी कर अब फिल्म से एक्ट्रेस का लुक भी रिवील कर दिया है.
SRK ने पोस्टर जारी कर नयनतारा का जवान से दमदार लुक किया रिवीलशाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर जवान का एक नया पोस्टर रिलीज किया है. इस नए पोस्टर में एक्ट्रेस नयनतारा का फायरी लुक नजर आ रहा है. नयनतारा हाथ में गन लिए फुल ऑन एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं. इस पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, "वह तूफ़ान से पहले आने वाली गड़गड़ाहट है! नयनतारा."
'जवान' एक यूनिवर्सल स्टोरी है'जवान' के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने एक बयान में कहा, "'जवान' एक यूनिवर्सल स्टोरी है जो भाषाओं और भौगोलिक क्षेत्रों से परे है और सभी के एंजॉय के लिए है. इस यूनिक फिल्म को बनाने का क्रेडिट एटली को जाता है, जो कि मेरे लिए यह एक शानदार एक्सपीरियंस है क्योंकि मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं! टीज़र आइसबर्ग का बिल्कुल छोटा सी टिप है और इस बात की झलक देता है कि क्या और अमेजिं आने वाला है"
बता दें कि 'जवान' में नयनतारा और शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, विजय सेतुपति, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. बता दें कि जवान में शाहरुख खान का अल-अलग लुक देखने को मिलेगा. शाहरुख ने फिल्म में बाल्ड लुक भी लिया है. वहीं फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें: ब्रेन स्ट्रोक के बाद Rahul Roy को महेश भट्ट ने नहीं किया कोई कॉल, एक्टर का छलका दर्द, सलमान खान को लेकर की ये बात