Nawazuddin Siddiqui Struggle: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई. उन्होंने किक, बजरंगी भाईजान, गैंग्स ऑफ वासेपुर, बदलापुर जैसी फिल्में की हैं. नवाजुद्दीन ने अपने करियर में ये मुकाम पाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है. उन्होंने फिल्मों में लीड रोल निभाने से पहले छोटे-छोटे साइड रोल्स भी प्ले किए हैं. 

इन फिल्मों में नवाजुद्दीन ने किए थे छोटे रोल्स

नवाजुद्दीन सिद्दीकी जब मुंबई आए थे तो उनके पास कुछ नहीं था. शुरुआत में उन्होंने सरफरोश, शूल, मुन्नाभाई MBBS, जंगली, फैमिली, आजा नचले और ब्लैक फ्राइडे जैसी फिल्मों में छोटे रोल्स किए. हालांकि, नवाज इससे खुश नहीं थे. उन्होंने एक टॉक शो में ये बताया कि वो अपने करियर को लेकर परेशान थे और डिप्रेस भी हो गए थे. उन्होंने कुछ महीनों तक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी की.

अम्मी की सलाह ने बदली नवाजुद्दीन की जिंदगी

एक वक्त ऐसा आया जब वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना रहे थे. तब उनकी अम्मी ने कहा था, '12 साल में तो कचरे का भी दिल बदलता है. तेरे भी बदलेंगे.' इन लाइन्स ने नवाजुद्दीन को मोटिवेट किया. और फिर कुछ सालों बाद उन्हें गैंग्सऑफ वासेपुर 2 और कहानी में ब्रेकथ्रू रोल मिले. 

एक्टर की लाइफस्टाइल की बात करें तो अब वो करोड़ों के मालिक हैं. नवाजुद्दीन ने अफनी कड़ी मेहनत से अपनी किस्मत बदली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी 160 करोड़ की नेटवर्थ है. उनके पास 12.8 करोड़ का बंगला है मुंबई में. इसके अलावा फ्लैट्स और एक्सपेंसिव गाड़ियां हैं. नवाजुद्दीन अब अमीरों वाली जिंदगी जीते हैं. उनके काम को भी लोग काफी पसंद करते हैं.

वर्क फ्रंट पर अब नवाज को Costao में देखा जाएगा. ये जी 5 पर प्रीमियर होगी.

ये भी पढ़ें- समर पार्टी के लिए जन्नत जुबैर के इन ट्रेंडी ब्लाउज से ले इंस्पिरेशन, हर साड़ी के साथ जचेंगे