Nawazuddin Siddiqui On Work: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. अपनी मेहनत और हुनर के दम पर एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम बनाया है. उनकी कामयाबी और फेम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया है कि अगर उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिला तो वे किसी से काम मांगने नहीं जाएंगे.


अनफिल्टर्ड बाई सम्दीश को दिए एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अगर उनकी जिंदगी में कोई ऐसा मोड़ आता है जब उन्हें काम मिलना बंद हो जाए, तो वे अपना घर बेचकर खुद फिल्म बना लेंगे. उन्होंने कहा- 'अगर मेरे पास कल काम नहीं हो, तो मेरे पास जाकर काम मांगने की हिम्मत भी नहीं है. मैं आपके पास आकर यह नहीं कह सकता, 'मुझे काम दो.' 


'मैं अपना घर, जूते और सबकुछ बेच दूंगा...'
नवाजुद्दीन ने आगे कहा- 'मैं अपना घर, अपने जूते और सब कुछ बेच दूंगा और अपने दम पर एक फिल्म बनाऊंगा. मैं इस बारे में बहुत कॉन्फीडेंट हूं. मैं अपनी जिंदगी में कभी ऐसा नहीं कर सकता. एक्टिंग जरूरी है, लेकिन फिल्मों में ही हो ये जरूरी नहीं. मैं गलियों, ट्रेनों या बस एक्टिंग कर लूंगा.'


नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वर्कफ्रंट
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आमिर खान की साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'सरफरोश' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें असल पहचान 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली. एक्टर ने 'बजरंगी भाईजान', 'मांझी: द माउंटेन मैन', 'टीकू वेड्स शेरू' जैसी फिल्मों में काम किया. आखिरी बार वे तेलूगू एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सैंधव' में नजर आए थे और अब 'सेक्शन 108' में दिखाई देंगे. इसके अलावा उनके पास पाइपलाइन में 'अदभुत' और 'नूरानी चेहरा' जैसी फिल्में भी हैं.


ये भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा-अली फजल की प्रोडक्शन डेब्यू 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को मिला सनडांस फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड, अनाउंसमेंट के दौरान इमोशनल हुईं एक्ट्रेस