Nawazuddin Siddiqui luxurious bungalow : मुंबई में आए हर शख्स का पहला सपना ये होता है कि उसका एक खुद का घर हो. ऐसा ही एक सपना नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने भी देखा था. और उनका ये सपना पूरा हो चुका है. एक्टर ने हाल ही में अपने लग्जरियस घर (Nawazuddin Luxurious Home) की तस्वीर को अपने फैंस के साथ शेयर किया था.ये खूबसूरत आशियाना किसी महल से कम नहीं हैं.


नवाबों की तरह जिंदगी जीते आए नवाज ने अपने इस महलनुमा घर का नाम नवाब रखा है. अपने पिता का ये सपना उन्होंने पूरा कर दिखाया है. मुंबई में उनके बंगले का काम पूरा हो चुका है, और वो अपने बंगले के सामने गार्डन में बैठे बुक पढ़ते नजर आए थे.अपने इस आलीशान आशियाने को अपने सपनों के महल की तरह सजाने में एक्टर को 3 साल लग गए. घर का इंटीरियर उन्होंने अपने पुराने घर से प्रेरित होकर बनवाया है. पिता की याद में बनाए इस आशियाने को उन्होंने खूब अरमानों से सजाया है. नवाजुद्दीन ने अपने घर पर कई फोटोशूट भी करवाए हैं.






नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने हमेशा अपनी दमदार अदाकारी से फैंस का दिल जीता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सेक्रेड गेम्स (Sacred Games दो पार्ट में रिलीज की गई थी. इस वेब सीरीज के अलावा एक्टर सीरियस मैन (Serious Men), रात अकेली है (Raat Akeli Hai) और घूमकेतू  में भी नजर आ चुके हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इन सभी सीरीज में बेहतरीन एक्टिंग करके लोगों के दिलों पर राज किया.  नवाजुद्दीन ने जब पहली बार सेक्रेड गेम्स में काम किया था तो वो इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित थे और उन्होंने इसे चैलेंज के रूप में लिया था. नए टैलेंट्स को मौका मिल रहा था जिससे नवाज खुश थे. लेकिन अब उस तरह की चीजें देखने को नहीं मिल रही है. 


Mouni Roy Lehenga: मौनी रॉय का ये लहंगा है बड़ा महंगा, पहनकर लगाई थी पति सूरज के नाम की मेहंदी


Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के इन-इन कंटेस्टेंट्स पर Salman Khan का फूटा गुस्सा, भाईजान से खूब पड़ी फटकार