Nawazuddin Siddiqui Shifted In Hotel: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से खास पहचान बना चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल एक्टर की मां और पत्नी के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. ताजा रिपोर्ट की मानें तो इन सबसे आजिज आकर नवाजुद्दीन अपनी पत्नी और मां के बीच का मसला सुलझने तक अपने ड्रीम हाउस को छोड़कर एक होटल में शिफ्ट हो गए हैं.

नवाज अपने घर छोड़कर होटल में हुए शिफ्टबॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक,  नवाज़ के दोस्त ने बताया है कि एक्टर तब तक होटल में रुकेंगे जब तक उनके वकील उनके घर ‘नवाब’ पर कानूनी मुद्दों को सुलझा नहीं लेते. बता दें कि नवाज ने बड़ी ही चाह से मुंबई में अपना सपनों का महल बनाया था. एक्टर के घर का नाम उनके पिता के नाम पर ‘नवाब’ रखा गया है. शानदार चमचमाते व्हाइट बंगले में छह बेडरूम, दो बड़े हॉल और दो लॉन हैं.

नवाज की मां और पत्नी के बीच है विवादइस बीच नवाज की मां ने दावा किया है कि आलिया एक्टर की पत्नी भी नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर, आलिया ने कानूनी रास्ता अख्तियार करते हुए आरोप लगाया था कि नवाज और उनके परिवार ने उन्हें खाना और बेसिक फैसिलिटिज यहां तक ​​​​कि बाथरूम तक भी इस्तेमाल नहीं करने दिया. यहां तक कि सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं और 24 घंटे उनके कमरे के बाहर बॉडी गार्ड्स रहते हैं.

आलिया की शिकायत पर नवाज को जारी किया गया था नोटिसअपने वकील रिजवान सिद्दीकी के जरिये आलिया ने नवाज और उनकी फैमिली के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी है. जिसके बाद मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने नवाज को उनकी पत्नी आलिया द्वारा दायर शिकायत पर नोटिस जारी किया था. उनके वकील ने तर्क दिया है कि आलिया नवाज की कानूनी रूप से विवाहित पत्नी हैं और उनके अपने पति के घर में घुसने का कोई मामला नहीं है.

 

ये भी पढ़ें:-आखिर क्यों शाहरुख खान ने खुद को मान लिया था 'गे', कहा था- 'मैं जिन भी हीरोइनों के साथ...'