Complaint Against Nawazuddin Siddiqui : बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं. उनका अपनी अलग रह रही पत्नी से विवाद चल रहा है. इन सबके बीच अब कोलकाता के एक वकील ने एक्टर पर और कोका कोला के सीईओ पर कथित रूप से बंगाली समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. इस मामले में नवाज के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है.
एक वकील ने दर्ज कराई नवाज के खिलाफ शिकायतलाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक कलकत्ता हाईकोर्ट के एक वकील दिबयान बनर्जी ने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक वकील ने अपनी शिकायत में कहा है, “कोका-कोला द्वारा अपने प्रोडक्ट स्प्राइट के लिए मेन एडवरटाइजमेंट हिंदी में था और हमें इससे कोई समस्या नहीं है. हमें केवल विज्ञापन की बंगाली डबिंग से समस्या है जो विभिन्न टीवी चैनलों और वेबसाइटों पर चल रहा है.
एक समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोपशिकायत में आगे कहा गया है, "एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक चुटकुले पर हंस रहे हैं जो कहता है, 'शोजा अंगुले घी न उठले, बंगाली खली पेटे घूमिए पोरे.' अंग्रेजी में इसका मतलब होता है कि बंगालियों को अगर आसानी से कुछ नहीं मिलता है तो वे भूखे ही सो जाते हैं. और हमें लगता है कि इससे बंगाली समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं. ”
कंपनी ने जारी की माफीबता दें कि 20 सेकेंड के इस टेलीविजन एड में रेलवे स्टेशन पर खड़े होकर स्प्राइट बोतल पर बने जोक पर नवाजुद्दीन को हंसते हुए दिखाया गया था. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि मजाक का शाब्दिक अर्थ था, "अगर वे सीधी उंगली से घी नहीं निकाल सकते, तो बंगाली भूखे सो जाते हैं. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने विज्ञापन के बंगाली वर्जन को हटा दिया है और माफी जारी करते हुए कहा है कि उन्हें 'कोल्ड ड्रिंक के हालिया एडवरटाइजमेंट कैंपेन पर खेद है और कंपनी बंगाली भाषा का सम्मान करती है'
नवाजुद्दीन वर्क फ्रंटवर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन जल्द भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म ‘अफवाह’ में नजर आएंगे. उनके पास पाइपलाइन में कंगना रनौत की ‘टीकू वेड्स शेरू’ भी है.
ये भी पढ़ें:-'वो महान होंगे लेकिन मैं उनसे...' जब ऑन कैमरा शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के लिए कही ये बात