मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आज की तारीख में सबसे व्यस्त अदाकारों में गिना जा सकता है. अपनी तमाम व्यस्तता के बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब सक्सेसफुल फिल्म फ्रेंचाइज 'हाउसफुल 4' में नजर आएंगे और वो भी एकदम अलग अंदाज में. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को ये जानकारी दी.


यूं तो अक्षय कुमार, कृति सैनन, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा अभिनीत फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग पूरी हो चुकी है, मगर नवाज फिल्म के लिए फिल्म जानेवाले एक खास गाने में एक बाबा के अंदाज में नजर आएंगे. नवाज की बाबागिरी के इस अंदाज वाले गाने में नवाज के साथ फिल्म के सभी छह प्रमुख एक्टर्स भी नजर आएंगे.


साजिद नाडियादवाला द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म के एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि ये गाना बड़े ही भव्य पैमाने पर मुम्बई के फिल्मसिटी में लगाये जा रहे एक भव्य सेट पर फिल्माया जाएगा जिसमें नवाज के साथ तकरीबन 500 बैक डांसर्स भी होंगे. सूत्र ने आगे बताया कि ये गाना फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में काफी अहम साबित होगा. इस गाने को कोरियोग्राफ करेंगे गणेश आचार्य और इसकी शूटिंग मई के अंत में की जाएगी.





याद दिला दें कि पिछले साल 'हाउसफुल 4' तब सुर्खियों में आ गयी थी जब अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने 'हाउसफुल 4' में काम कर रहे नाना पाटेकर पर यौन शोषण के इल्जामों को दोहराते हुए उनपर कई आरोप लगाए थे. इसके बाद नाना पाटेकर को फिल्म‌ से हटा दिया गया था. बाद में नाना पाटेकर की जगह पर अभिनेता राणा डगुबट्टी को ले लिया गया था.


इसके अलावा, फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान पर भी यौन शोषण के तमाम आरोप लगे थे जिसके चलते उन्हें भी फिल्म से हटा दिया गया था. इसके बाद फिल्म के निर्देशन की बागडोर लेखक और निर्देशक फरहाद सामजी को सौंप दी गयी.


उल्लेखनीय है कि 'हाउसफुल 4' इस साल दिवाली के मौके पर देशभर में रिलीज की जाएगी.