नई दिल्ली: डांस रिऐलिटी शो में नज़र आने वाले राघव जुयाल, पुनीत जे पाठक और धर्मेश येलांडे पहली बार कॉमेडी फिल्म में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम है 'नवाबजादे' जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म संजय दत्त की फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' के साथ 27 जुलाई को रिलीज होगी. ट्रेलर देखकर तो ऐसा लगता है कि गैंगेस्टर और 'नवाबजादे' में कड़ी टक्कर होने वाली है. 'नवाबजादे' में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जो एक ही लड़की से प्यार करने लगते हैं. इसी के चक्कर में वो किसी मामले में फंस जाते हैं. ट्रेलर देखकर फिल्म को लेकर आपने मन में उत्सुकता बढ़ेगी.