क्या बच्चन फैमिली की तरह नव्या नवेली नंदा भी करेंगी फिल्में? बिग बी की नातिन बोलीं- 'मैं एक्टिंग...'
Navya Naveli Nanda: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा काफी पॉपुलर स्टार किड हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि क्या वे एक्टिंग फील्ड में आएंगी या नहीं.
Navya Naveli Nanda On Acting: नव्या नवेली नंदा अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी हैं. शोबिज़ का हिस्सा न होने के बावजूद, नव्या क बहुत बड़ा फैनबेस है, और उनका पॉडकास्ट, व्हाट द हेल नव्या? अपने दो सफल सीज़न के साथ हिट रहा है. नव्या अपने पिता निखिल नंदा के नक्शेकदम पर चल रही हैं और अपने फैमिली बिजनेस में शामिल हो गई हैं. हाल ही में, इस यंग दिवा ने प्रतिष्ठित आईआईएम अहमदाबाद में एमबीए में एडमिशन लिया है. इन सबसे बीच नव्या ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि क्या वे कभी एक्टिंग फील्ड में आएंगी या नहीं?
नव्या एक्टिंग फील्ड में आएंगी?
नव्या नवेली नंदा हाल ही में इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव 2024 में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह एक्टर नहीं बनना चाहती हैं, उन्होंने कहा कि ये फैसला पूरी तरह से उनकी पसंद का है. बता दें कि नव्या के भाई अगस्त्य नंदा से लेकर उनके नाना-नानी सहित उनकी पूरी मैटरनल फैमिली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. नव्या ने कहा, “चाहे मैं किसी भी बैकग्राउंड से आती हूं, मैं हमेशा से यही करना चाहती थी. मैं उन सभी अवसरों के लिए आभारी हूं जो आज मेरी रियलिटी हैं. भारत में कई लोगों के लिए ये रियलिटी नहीं है. मैं कभी भी एक्टिंग नहीं करना चाहती थी.”
View this post on Instagram
IIIM में एडमिशन के बाद हुई ट्रोलिंग से कैसे निपटी
नव्या नवेली नंदा ने ये भी बताया कि आईआईएम अहमदाबाद में दाखिला लेने के बाद उन्होंने ट्रोलिंग से कैसे डील किया था. नव्या ने कहा, "मैं वास्तव में लोग जो कहते हैं उसका बुरा नहीं मानती. मेरे लिए फीडबैक देखना जरूरी है, यह मुझे एक बेहतर इंसान, एक बेहतर एंटरप्रेन्योर और एक बेहतर भारतीय बनाएगा. मैं इसे स्वीकार करती हूं मैं एक बहुत ही अलग रियलिटी से आई हूं. लोगों के पास इसके बारे में कहने के लिए कुछ होगा. हालांकि, मैं उसके गोल्स और एम्बिशन पर फोकस नहीं करती हूं कि लोग क्या नेगटिवली कहते हैं, मैं इसका इस्तेमाल अपनी जर्नी को बेस्ट बनाने में करती हूं.
ये भी पढ़ें:-अर्चना पूरन सिंह क्यों कई सालों से नहीं कर रहीं फिल्में? अब तक ठुकरा चुकी हैं कई ऑफर, एक्ट्रेस ने बताई वजह