आदित्य धर की धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो गए हैं. इसकी कमाई बढ़ती ही जा रही है. फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है. फिल्म में पाकिस्तान के कराची के ल्यारी टाउन दिखाया गया है. जिसे पाकिस्तान की ऑडियंस भी देख रही है. फिल्म में डोंगा का किरदार निभाने वाले नवीन कौशिक ने बताया है कि फिल्म को क्यों पसंद किया जा रहा है.

Continues below advertisement

लाइव हिंदुस्तान को दिए इंटरव्यू में नवीन कौशिक ने पाकिस्तान से फिल्म को मिल रहे रिएक्शन के बारे में बात की है. उन्होंने ये भी कहा कि पड़ोसी देश के के लोगों को भी यह एहसास हो गया है कि धुरंधर में किसी की बेइज्जती नहीं की गई है.

क्यों पाकिस्तान में पसंद आ रही है फिल्मनवीन ने कहा- 'मैंने एक चीज नोटिस की है कि वहां जो कमेंट आ रहे हैं... उन्होंने ये नोटिस किया है कि में हमने वहां के लोगों को गाली नहीं दी है. हमने उनको क्रिटिसाइज नहीं किया है. हमने मुस्लिम कम्यूनिटी को कोई गाली नहीं दी है, कोशिश यही रही है कि उस सिस्टम में जो करप्ट लोग हैं या जो एजेंट हैं जो पूरे माहौल का मिसयूज किया और ऐसी सिचुएशन क्रिएट की जहां इंडिया पर अटैक हो रहा है. हमने उन्हें हाइलाइट करने की कोशिश की है.'

Continues below advertisement

नवीन ने आगे कहा- 'तो वो चीज वहां के लोग भी यही रिकॉगनाइज कर रहे हैं कि हां ये लोग हमारे देश का भी बट्टा बिटा रहे हैं. इसलिए फिल्म को देखकर प्यार भेज रहे हैं.'

धुरंधर की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म इंडिया में 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: मिहिर की होगी तुलसी से मुलाकात? मिताली संग शादी कर बुरा फंस चुका है ऋतिक