Ratna Pathak On Karwa Chuth: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. बड़े पर्दे के साथ-साथ वह छोटे पर्दे पर भी उन्होंने दर्शकों को कई यादगार किरदार दिए हैं. वहीं खुले विचारों वाली रत्ना पाठक सामाज के किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. इस वजह से वह कई बार ट्रोल्स के निशाने प भी आ चुकी हैं. 

करवा चौथ रखने के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया था ऐसा जवाबएक बार एक्ट्रेस ने कहा था कि वह पागल नहीं है जो अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखे. दरअसल, पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस समाजिक बदलाव को लेकर चर्चा कर रही थीं. इस दौरान वह कहती हैं कि 'पहली बार किसी ने मुझसे ये पूछा कि क्या मैं करवा चौथ का व्रथ रखती हूं? मैंने उनसे कहा कि मैं पागल हूं क्या?'

रत्ना ने कहा था कि-मैं पागल हूं क्या?एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि ये बहुत अजीब बात है कि 'आज के जमाने की मॉडर्न एजुकेटेड महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का फास्ट रखती हैं.' 

जमकर हुई थीं ट्रोलबता दें कि इस बयान की वजह से रत्ना पाठक को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. उनका कहना था कि अगर रत्ना इतनी ही माडर्न है तो अपने पति का सरनेम क्यों लगाती हैं? हांलाकि, सिर्फ रत्नी ही नहीं, बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्हें करवा चौथ का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता. इस लिस्ट में बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान, ट्विंकल खन्ना, दीपिका पादुकोण का भी नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 12: घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के पार हुई 'लियो'! हिंदी फिल्मों के छुड़ाए छक्के, जानें मंडे का कलेक्शन