दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने अपने टैलेंट से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. उनकी एक्टिंग बहुत पसंद की जाती है. नसीरुद्दीन शाह अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने राजेश खन्ना से लेकर दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन तक की कई फिल्मों को लेकर तंज कसे हैं. 

Continues below advertisement

अब उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अक्षय कुमार और शाहरुख खान को लेकर कहा था.

नसीरुद्दीन शाह ने की थी अक्षय कुमार की तारीफ

Continues below advertisement

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो खान्स, कुमार और देवगन की फिल्में देखते हैं और उनकी एक्टिंग को सराहते हैं? तो इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं उनकी फिल्में देखने के लिए मेहनत नहीं करता. मैंने उनमें से कईयों के साथ काम किया है, किसी ने भी मुझे बहुत इंप्रेस नहीं किया है लेकिन सिर्फ एक अक्षय कुमार हैं, जिनकी मैं तारीफ करता हूं. क्योंकि बिना किसी सलाह, गॉडफादर और सपोर्ट के उन्होंने अपनी जगह बनाई. अब उनकी एक्टिंग में क्षमता दिखती है. वो सालों के बाद अच्छे एक्टर बन गए हैं.'

जब उनसे पूछा गया कि शाहरुख खान ने भी बिना किसी सपोर्ट के इंडस्ट्री में इतनी सक्सेस पाई है तो इस पर नसीरुद्दीन ने कहा, 'हां, और इसके लिए मैं उनकी बहुत सराहना करता हूं. लेकिन एक्टर के तौर पर वो बोरिंग हो गए हैं.'

अक्षय और शाहरुख संग नसीरुद्दीन ने की ये फिल्में

बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने शाहरुख खान और अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अक्षय के साथ मोहरा में काम किया. इसकी काफी तारीफ हुई थी. वहीं शाहरुख के साथ उन्होंने कभी हां कभी ना, चमत्कार और मैं हूं ना में काम किया है. इन सभी फिल्मों की काफी चर्चा रही. नसीरुद्दीन शाह को पिछली बार फिल्म फतेह में देखा गया. वो लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं.