Nargis Sunil Dutt Love Story: बॉलीवुड लीजेंड एक्ट्रेस नरगिस (Nargis) की प्रेम कहानी की जब भी बात की जाती है तो उनका नाम राज कपूर (Raj Kapoor) से जोड़ा जाता है. नरगिस और राज कपूर (Nargis and Raj Kapoor) का प्रेम एक तरफा था, दोनों का नाम तो साथ में लिया जाता था लेकिन रिश्ता शायद सिर्फ नरगिस (Nargis) की तऱफ से निभाया जा रहा था. नरगिस की प्रेम कहानी में राज कपूर वो हीरो नहीं थे जो उनके साथ जिंदगी भर रहने वाले थे, एक्ट्रेस के हीरो तो सुनील दत्त (Sunil Dutt) थे जिन्होंने अपना प्यार हर मोड़ पर साबित किया. सुनील दत्त साहब को अपनी जान की परवाह तक किए बिना नरगिस (Nargis) के लिए आग की लपटों में कूद गए थे. बस इसी प्यार की तो नरगिस को तलाश थी. 


लीजेंड एक्ट्रेस की जिंदगी पर लिखी किताब 'डार्लिंगजी: द ट्रू लव स्टोरी ऑफ नरगिस एंड सुनील दत्त' में उनकी प्रेम कहानी का बताई गई है. नरगिस और सुनील दत्त (Nargis and Sunil Dutt Love Story) की लव स्टोरी फिल्म 'मदर इंडिया' की शूटिंग से शुरू होती है. फिल्म की शूटिंग के दौरान पुआल के ढेर में आग लगी होती, सीन शूट करने के लिए नरगिस (Nargis Movies) को आग के पास रहना होता है जिससे वह अपने बेटे को बचा सके. तभी एक हादसा हो जाता है, हवा का रूख बदलने से नरगिस (Nargis and Sunil Dutt) आग की लपटों में घिर जाती हैं और तभी उन्हें बचाने के लिए सुनील दत्त आग में कूद जाते हैं. 


'मदर इंडिया' की शूटिंग के दौरान सुनील दत्त (Sunil Dutt) और नरगिस (Nargis) घायल हो जाते हैं, दोनों काफी समय तक अस्पताल में एडमिट रहते हैं. उसी दौरान नरगिस (Nargis Love Story) को अहसास होता है कि किस तरह सुनील ने अपनी जान की परवाह किए बिना झट से उनकी जान बचाने के लिए मौत के मुंह में कूद गए. उसी दौरान नरगिस और सुनील (Sunil Dutt) करीब आते हैं. नरगिस (Nargis) अपनी जिंदगी के हर पन्ने को सुनील दत्त के सामने खोलकर रख देती हैं, इसके बावजूद भी एक्टर उन्हें अपना दिल दे बैठते हैं. कुछ यूहीं नरगिस (Nargis Dutt) की जिंदगी में सच्चा प्यार दस्तक देता है. 


बता दें कि सुनील दत्त और नरगिस (Sunil Dutta and Nargis Marriage) ने 1958 में शादी की थी. सुनील और नरगिस के तीन बच्चे हुए, जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी हैं. सुनील और नरगिस (Nargis Son) का साथ 23 साल का रहा लेकिन सच्चा रहा, दोनों ने अपनी जिंदगी एक-दूसरे के लिए जी और लोगों को मिसाल दी कि आखिर अमर प्रेम क्या होता है. 


Allu Arjun से लेकर Mahesh Babu तक, इन साउथ स्टार्स के साथ काम करने से इंकार कर चुकी हैं Anushka Sharma 


Bollywood में Sidharth Malhotra के साथ धमाल मचाने को तैयार साउथ की सुपरस्टार राशि, Photos