तनुश्री दत्ता के आरोपों पर मुंबई पहुंचकर नाना पाटेकर ने कहा- जो झूठ है, वो झूठ है
Nana patekar -Tanushree dutta case: नाना पाटेकर पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के जैसलमेर में फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग कर रहे थे. आज वो अपनी शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटे हैं.

मुंबई: 10 साल पहले 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर तनुश्री दत्ता के साथ बदसलूकी और यौन शोषण का इल्जाम झेल रहे नाना पाटेकर जैसलमेर में चल रही 'हाउसफुल 4' की शूटिंग खत्म करके आज मुंबई लौट आए हैं. नाना पाटेकर जैसलमेर से अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर गुरुवार की रात को ही जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हो गये थे. आज 12.30 बजे के करीब नाना जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे और जोधपुर से तकरीबन 1.45 बजे की जेट एयरवेज की उनकी फ्लाइट ने उड़ान भरी. तकरीबन 4.00 बजे नाना पाटेकर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर निकले.
'हाउसफुल 4' की शूटिंग के लिए रवाना होते वक्त की तस्वीर (फराह खान: इंस्टाग्राम)
एयरपोर्ट पर लम्बे समय से इंतजार कर रही मीडिया ने उन्हें घेर लिया, मगर नाना पाटेकर ने इस मसले पर बड़ी मुश्किल से अपनी चुप्पी तोड़ी और बार बार पूछने पर कहा, "10 साल पहले मैं इस बारे में बात कर चुका हूं. जो झूठ है, वो झूठ है."
तनुश्री दत्ता के तमाम आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखे जाने के सवाल पर नाना पाटेकर ने बस इतना कहा, "जल्द ही रखूंगा."
10 साल पहले नाना पाटेकर पर तनुश्री ने सेट पर अपने साथ हुए खराब बर्ताव का इल्जाम लगाया था, तो नाना पाटेकर ने उस वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तनुश्री के तमाम इल्जामों को खारिज करते हुए तनुश्री को "अपनी बेटी जैसी" बताया था.
मगर 10 साल बाद तनुश्री दत्ता द्वारा अपने आरोपों को दोहराये जाने के बाद से नाना पाटेकर ने अभी तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी थी. उन्होंने बस इतना कहा था कि वो तनुश्री दत्ता को एक लीगल नोटिस भेजेंगे. बाद में उनके वकील राजेंद्र शिरोड़कर ने तनुश्री दत्ता को अवमानना का नोटिस भेजते हुए लगाये गये तमाम इल्जामों के लिए बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा.
मुंबई के एक अखबार को जैसलमेर से फोन पर दिये एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने कहा था कि वो जैसलमेर में हो रही 'हाउसफुल 4' की शूटिंग खत्म करके मुंबई लौटेंगे और आते ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तनुश्री के सभी आरोपों और मीडिया के सवालों के जवाब देंगे.
अब सभी को नाना पाटेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार है.
Source: IOCL





















