Nagarjuna Movie The Ghost Teaser Video: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) अपनी अपकमिंग फिल्म 'द घोस्ट' (The Ghost) को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. अब 'द घोस्ट' से  नागार्जुन का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म का एक छोटा सा टीजर वीडियो भी शेयर किया है. जिसे देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. नागार्जुन की फिल्म 'द घोस्ट' (The Ghost) का टीजर वीडियो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है. दरअसल, मेकर्स ने नागार्जुन की फिल्म 'द घोस्ट' फर्स्ट लुक टीजर वीडियो शेयर किया है. इस टीजर वीडियो में नागार्जुन सूट बूट पहने भले ही जेंटलमेन लुक में नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका अवतार देख किसी की भी मुंह खुला का खुला रह सकता है. 


करीब एक मिनट लंबा 'द घोस्ट' के इस टीजर वीडियो की शुरुआत होती है नागार्जुन के बैकलुक से. जिसमें नागार्जुन दोनों हाथों में बड़ी सी तलवार लिए दिखते हैं. वीडियो में आगे नागार्जुन अपने सामने खड़े लोगों को गाजर-मूली की तरह काटते दिख रहे हैं. वीडियो के लास्ट में नागार्जुन के सामने का चांद एकदम खून की तरह लाल रंग का दिखाई दे रहा है. इसके बाद वीडियो में सामने से दिखता है नागार्जुन का एंग्री यंग मैन वाला लुक.



बता दें कि इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने कहा था कि 'आप उसे मार नहीं सकते. आप उससे भाग नहीं सकते, सिर्फ रहम की भीख मांग सकते हैं.' अब फिल्म से नागार्जुन का ये लुक देखने के बाद साफ लगता है कि उनका ये अवतार फैन्स की कल्पना से परे है. नागार्जुन की फिल्म 'द घोस्ट' 5 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी. फिल्म के टीजर वीडियो को देखने के बाद द घोस्ट की रिलीज को लेकर फैन्स की बेसब्री और बढ़ा दी है.


Mayuri Kango: फ़िल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद भी इस एक्ट्रेस ने नहीं मानी हार, आज इस टॉप की कंपनी में करती हैं काम!


Nisha Noor: एड्स से हुई थी इस साउथ एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, आखिरी समय में शरीर में पड़ गए थे कीड़े