Baazigar Ka Kissa: काजोल और शाहरुख खान ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'माई नेम इज खान' और 'दिलवाले' जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. उनकी एक फिल्म 'बाजीगर' भी रही जो साल 1993 में रिलीज हुई थी.


फिल्म 'बाजीगर' को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था. अब हाल ही में डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि म्यूजिक कंपोजर की एक जोड़ी काजोल को 'बाजीगर' से बाहर निकालना चाहती थी.



अनु मलिक से पहले ये थे मेकर्स की पहली पसंद
दरअसल अनु मलिक 'बाजीगर' के म्यूजिक कंपोजर थे. लेकिन अनु से पहले नदीम-श्रवण मेकर्स की पहली पसंद थे. लेकिन वे काजोल को फिल्म में नहीं देखना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने फिल्म से अपना हाथ खींच लिया. रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में अब्बास अलीभाई बर्मावाला ने कहा, 'नदीम-श्रवण हमें बहुत अच्छी तरह से जानते थे.' 



नदीम-श्रवण ने डायरेक्टर्स से की थी काजोल को हटाने की मांग
अब्बास ने आगे बताया कि वे नदीम-श्रवण से जाकर मिले और फिल्म के बारे में बात की. लेकिन उन्हें उनके फिल्म छोड़ने की वजह याद नहीं. वहीं मस्तान अलीभाई बर्मावाला ने नदीम-श्रवण के फिल्म में काम ना करने की वजह बताई. उन्होंने कहा, 'नदीम-श्रवण का काजोल और तनुजा जी के साथ कुछ पर्सनल मामला है. उन्होंने हमसे पूछा कि क्या हम लीड एक्ट्रेस को बदल सकते हैं.' 


'पिक्चर बनेगी तो काजोल तो रहेगी...'
मस्तान ने आगे कहा- 'हमने मना कर दिया क्योंकि हम पहले ही उनसे वादा कर चुके थे, हमने काजोल को फाइनल कर लिया था और उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया था.हमने कोई भी बदलाव करने से इनकार कर दिया. पिक्चर बनेगी तो काजोल तो रहेगी. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि तो हम नहीं रहेंगे.'


तनुजा के साथ नदीम-श्रवण को थी ये दिक्कत
बता दें कि कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि नदीम-श्रवण काजोल के घर गए थे जहां उनकी मां तनुजा ने उनके साथ सही बर्ताव नहीं किया. ऐसे में नदीम-श्रवण ने काजोल के साथ काम ना करने का फैसला किया था.


ये भी पढ़ें: Aranmanai 4 BO Collection Day 6: तमन्ना भाटिया का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, 30 करोड़ के करीब पहुंची 'अरनमनई 4'