नई दिल्ली: अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म 'नाम शबाना' में एक्शन अवतार में नजर आएंगी. यह फिल्म 2015 में आई फिल्म 'बेबी' का सीक्वल है. फिल्म 'नाम शबाना' में तापसी एक अंडर कवर एजेंट की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म 'बेबी' में अभिनय के लिए तापसी की प्रशंसा की गई थी.
इस फिल्म के निर्माता 'बेबी' के निर्देशक नीरज पांडे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.