My Melbourne trailer Out: फिल्मों के शौकीनों के लिए एक शानदार खबर है! "My Melbourne", एक एंथोलॉजी फिल्म जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, अब भारत में 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
यह फिल्म मेलबर्न शहर की डाइवर्सिटी और मानव संबंधों पर आधारित चार पॉवरफुल कहानियों का संगम है, जिसे कबीर खान, इम्तियाज अली, रीमा दास, और ओनिर जैसे मशहूर फिल्म निर्माताओं ने डायरेक्ट किया है. आइए, जानते हैं इस फिल्म के बारे में और क्या खास है इसमें.
फिल्म की कहानी"My Melbourne" चार अलग-अलग कहानियों को दर्शाती है, जो असल जीवन की घटनाओं से इंस्पायर्ड हैं. हर एक कहानी को अलग-अलग फिल्म निर्माताओं ने डायरेक्ट किया है, जो मेलबर्न के अलग-अलग समुदायों को और उन समुदायों से जुड़े मुद्दों को दिखाती है. यह फिल्म इंसान की व्यक्तिगत और समूह के संघर्षों को दिखाती है, और अंत में समानता, पहचान और रिश्तों की ताकत को सेलिब्रेट करती है.
कहानी 1: "NANDINI"ओनिर द्वारा निर्देशित यह फिल्म इंद्रनील नामक समलैंगिक भारतीय आदमी की कहानी है, जो अपने दूर हुए पिता से मेलबर्न में मिलकर एक धार्मिक काम करता है. यह फिल्म उनके रिश्ते की मुश्किलें, माफी और ग़म से उबरने की कहानी बताती है.
कहानी 2: "JULES"अरीफ अली द्वारा निर्देशित, इम्तियाज अली की मदद से यह कहानी साक्षी नामक एक नई शादीशुदा महिला की है, जो जूल्स, एक बेघर महिला से दोस्ती कर लेती है. दोनों अपनी-अपनी परेशानियों का सामना करते हुए यह समझते हैं कि अपनी अलग-अलग जिंदगी के बावजूद, एक-दूसरे से जुड़ना कितना ताकतवर होता है.
कहानी 3: "EMMA"रिमा दास की इस फिल्म में एक लड़की है जो सुन नहीं सकती और वह डांस करती है. उसे खुद पर भरोसा नहीं होता और लोग उससे अलग बर्ताव करते हैं. फिर एक दिन, एक और लड़की मिलती है जो बहरी है और वो भी डांस करती है. उस लड़की से मिलकर उसे समझ आता है कि वह भी खास है और वह अपनी ताकत पहचान लेती है.
कहानी 4: "SETARA""सेतारा" फिल्म कबीरी खान ने बनाई है. यह एक असली कहानी है, जिसमें 15 साल की अफगान लड़की की कहानी है. उसने तालिबान से बचकर मेलबर्न में अपनी नई जिंदगी शुरू की. परिवार के झगड़ों और पुराने दुखों के बीच, उसे क्रिकेट खेलकर और खुद की ताकत से खुश रहने का रास्ता मिलता है. फिल्म की मुख्य अभिनेत्री वही लड़की है, जो असल जिंदगी में यह सब झेल चुकी है.