AR Rahman Daughter Khatija Wedding Video: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) ने रियासदीन शेख मोहम्मद (Riyasdin Sheikh Mohammed) से शादी रचाई. एआर रहमान ने बड़े ही धूमधाम से अपनी बेटी की शादी की. 5 मई को रहमान ने सोशल मीडिया पर बेटी खतीजा (Khatija) की शादी की फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद अब रहमान ने सोशल मीडिया (Social Media) पर बेटी की शादी से जुड़ा एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिंगर भावुक नजर आएं.


रहमान ने जो वीडियो शेयर की है वो 3.32 मिनट का है. इसमें ब्राइडल एंट्री से लेकर केक कटिंग से लेकर कई झलकियां देखने को मिल रही है. शादी से जुड़े इस अनसीन वीडियो को रहमान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में रहमान की लालडी खतीजा की खूबसूरत ब्राइडल एंट्री, दूल्हे रियासदीन शेख मोहम्मद की एंट्री, केक कटिंग और फोटोशूट के साथ ही शादी की कई रस्मों को भी दिखाया गया है. वीडियो में एक जगह रहमान भी भावुक नजर आए. वीडियो को शेयर करते हुए रहमान ने लिखा- ‘दो आत्माओं का मिलन’.






बता दें कि 5 मई को बेटी खतीजा की शादी के बाद रहमान ने चेन्नई में 10 जून को एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया. रिसेप्शन की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस मनीषा कोईराला को भी देखा जा सकता है.


चर्चा में रहा खतीजा का ब्राइडल लुक


शादी में रहमान की बेटी खतीजा का वेडिंग लुक भी खूब चर्चा में रहा. शादी के दौरान उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना था और मैंचिंग मास्क और हिजाब लगाई थी. शादी के बाद नई दुल्हन ने रिलेप्शन में पर्पल कलर का लहंगा कैरी किया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. इसके साथ ही खतीजा ने मैंचिग हिजाब और लेयर्ड नेकलेस के साथ मांगटीका पहनी. दूल्हे ने ब्लैक कलर की टक्सीडो पहनी थी.


बता दें कि खतीजा रहमान (Khatija Rahman) और रियासीद शेख मोहम्मद (Riyasdin Sheikh Mohammed) ने लव मैरिज की है. खतीजा के जन्मदिन के मौके पर 29 दिसंबर को उनकी सगाई रियासदीन से हुई थी। शादी के बाद 6 मई 2022 को खतीजा ने अपने पति रियासीद के साथ पहली फोटो शेयर की थी.


ये भी पढ़ें- AR Rahman Daughter Khatija Reception: एआर रहमान की बेटी खातिजा की रिसेप्शन पार्टी की तस्वीर आई सामने, यो यो हनी सिंह भी दिखे साथ


AR Rahman on KK: आईफा रॉक्स 2022 में एआर रहमान ने केके को किया याद, जानें क्या कहा