बबीता जी को तो आप जानते ही हैं नाजुक सी कोमल कोमल. लेकिन इस बार भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने उनका कर दिया है बुरा हाल. क्योंकि मुनमुन दत्ता पहुंच गई हैं खतरा खतरा शो में. खतरों का मुकाबला करते करते बबीता जी का बुरा हाल हो गया है. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें मजेदार खतरों का सामना कर रहीं बबीता जी को देखकर हर कोई हैरान है. 


मुनमुन दत्ता पहले भी भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के शो खतरा खतरा में मजेदार खेल खेलने आई थीं और अब एक बार फिर शो में दिखेंगीं और गिरते पड़ते हुए टास्क को पूरा करेंगीं. कभी वो रस्सी से लटक जाएंगीं तो कभी वो भारती खाएंगीं गोल गोल चक्कर. और इन्हें देख दर्शक खूब हंसेंगे. यकीन नहीं आ रहा तो ये वीडियो देख लीजिए.


भारती सिंह बनी मम्मी
वहीं भारती सिंह की बात करें तो इस वक्त वो मदरहुड इन्जॉय कर रही हैं. 3 अप्रैल को भारती ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. यानि जिस पल का इंतजार भारती और हर्ष कर रहे थे वो इंतजार अब खत्म हो गया है. भारती सिंह के मां बनने पर उन्हें हर कोई पूरी इंडस्ट्री से बधाई द रहा है. डिलीवरी से पहले तक भारती हुनरबाज के शो को होस्ट कर रही थीं और लगातार उन्होंने काम किया. लेकिन अब वो पूरी तरह से बच्चे का ध्यान रखेंगीं और कुछ महीनों के बाद काम पर वापसी करेंगीं. 






प्रेग्नेंसी में ही शुरू किया खतरा खतरा खतरा शो
वहीं खास बात ये है कि जहां प्रेग्नेंसी में उन्होंने हुनरबाज़ शो को होस्ट किया वहीं उन्होंने अपने मोस्ट पॉपुलर खतरा खतरा शो को भी शुरू किया. जिसके पहले एपिसोड में जैकलीन फर्नांडीज और फराह खान नजर आई थीं. वहीं अब इस शो में मुनमुन दत्ता भी चार चांद लगाने आ रही हैं.    


ये भी पढ़ेंः आरआरआर की सफलता से बेहद खुश रामचरण ने क्रू मेंबर्स में बांटे सोने के सिक्के, दिया जबरदस्त सरप्राइज!