Munjya Box Office Collection Day 4: शरवरी वाघ की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है. फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है. फिल्म 7 जून, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई और पर्दे पर आते ही छा गई. बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत के बाद फिल्म ने वीकेंड पर भी दमदार कमाई करने में कामयाब रही. 

सैकनिल्क के आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने 4 करोड़ रुपए से दमदार ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपए कमाए थे और तीसरे दिन भी संडे का फायदा उठाते हुए इसने 8 करोड़ रुपए बटोरे. वहीं अब 'मुंज्या' के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.

20 करोड़ क्लब में 'मुंज्या' की एंट्री'मुंज्या' ने चौथे दिन के शानदार कलेक्शन के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. फिल्म ने मंडे कलेक्शन में रात 11 बजे तक 3.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसी के साथ 'मुंज्या' का टोटल कलेक्शन 23 करोड़ रुपए हो गया है.

वर्ल्डवाइड भी खूब छाप रही नोटवर्ल्डवाइड भी शरवरी वाघ स्टारर फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है. तीन दिन में ही फिल्म ने दुनिया भर में 22.75 करोड़ रुपए का नोट छाप चुकी है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'मुंज्या' का बजट महज 30 करोड़ रुपए है और फिल्म का कलेक्शन देखकर लग रहा है कि ये हफ्तेभर में अपना बजट निकाल लेगी.

'मुंज्या' की कहानी'मुंज्या' की कहानी की बात करें तो ये एक ऐसे लड़के पर बेस्ड है जो अपने से सात साल बड़ी लड़की मु्न्नी से शादी करना चाहता है. जब लड़के की मां को इस बात का पता चलता है तो वो उसका सिर मुंडवा देती है. वहीं मुन्नी किसी और से शादी कर लेती है. प्यार खो देने के बाद लड़का काला जादू करने लगता है. वो अपनी बहन की बलि देने जाता है लेकिन इस दौरान उसकी ही मौत हो जाती है. मरने के बाद वो ब्रह्मराक्षस बन जाता है.

ये भी पढ़ें: Salman Khan House Firing Case: अनुज थापन खुदकुशी मामले में सलमान खान को राहत, कोर्ट ने दिया याचिका से एक्टर का नाम हटाने का आदेश